पालमपुर: रातों रात अमीर बनने के लिए आज कर हर कोई अपने हाथ पैर मारने में लगा है. लोग यह भूल जाते हैं कि पैसे कमाने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है. ऐसा ही एक मामला पालमपुर से सामने आया है. जिसमें बिटकॉइन खरीदने की होड़ में एक व्यक्ति से लगभग 45 लाख रुपये की ठगी हुई है.
विदेशी बैंक में जमा करवाई गई धनराशि
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति बिटकॉइन खरीदने के लिए उक्त धनराशि जमा करवा दी. परंतु उसे बिटकॉइन नहीं मिला. ठगों ने मोबाइल के माध्यम से उक्त व्यक्ति से संपर्क साधा और उसे अपने विश्वास में लेकर धनराशि भेजने के लिए प्रेरित किया. ठगों ने उसे अपने चंगुल में फंसाया और धीरे-धीरे उससे एक विदेशी बैंक के खाते में धनराशि जमा करवाने को कहते रहे.
व्यक्ति की ओर से ठगों द्वारा बताई गई धनराशि संबंधित बैंक खातों में जमा करवाई जाती रही. परंतु जब उसे बिटकॉइन प्राप्त नहीं हुए तो उसका माथा ठनका. जिस पर उक्त व्यक्ति ने इस संदर्भ में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए पुलिस अभी पीड़ित व्यक्ति का नाम-पता उजागर नहीं कर रही है. पीड़ित कारोबारी बताया जा रहा है. डीएसपी डॉ. अमित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. इस संबंध में पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर का दिल्ली दौरा टला