धर्मशाला: कांगड़ा जिला में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं, जिला के लिए राहत की बात यह है कि छह कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, रविवार को चार लोगों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय लड़की गुरुग्राम से दो जून को वापिस आई थी और बनुरी गांव की रहने वाली है, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब इस कोरोना संक्रमित लड़की को बैजनाथ में शिफ्ट किया जाएगा.
इसके अलावा 62 वर्षीय व्यक्ति और 60 साल की उसकी पत्नी जोकि दिल्ली से 6 जून को वापस आए हैं. वहीं, पिछले कल से धर्मशाला अस्पताल में थे. इन्हें भी अब धर्मशाला हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा. वहीं, 27 वर्षिय लड़की पासू गांव की रहने वाली छह जून को दिल्ली से वापस आई है. इसे भी डाढ़ में शिफ्ट किया जाएगा.
हालांकि की कांगड़ा में 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है. सगूर गांव का 17 साल का लड़का, बैजनाथ का 35 साल का युवक, बैजनाथ की 49 साल की महिला, 47 साल का व्यक्ति और उसका 9 साल का लड़का, बैजनाथ के रहने वाले 27 साल के लड़के को मिलाकर इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, अब इन्हें इनके घर भेज दिया है और वहां सात दिन तक होम आइसोलेशन में रहना होगा.
जिला कांगड़ा में अब कुल मामलों की बात की जाए तो 142 हो गए हैं जबकि एक्टिव केस की बात की जाए तो 61 पुहंच गए हैं. वहींं, 80 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.
पढ़ें: रिटायर्ड SDO ने किया कमाल, बागवानी को अपनाकर युवाओं के लिए पेश की मिसाल