कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना संकट में लोगों की सहायता करने के लिए सभी मंत्रियों के एक महीने का वेतन कोविड फंड में देने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही कर्मचारियों के वेतन में कटौती की घोषणा की है. पूर्व सीएम शांता कुमार ने इस फैसले की सरहान की है.
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भी कोविड फंड के लिए अपनी ओर से एक लाख रुपये का चैक भेजा है, शांता कुमार ने कहा की कोरोना का संकट दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है और इसकी रोकथाम का उपाय यही है कि लोग कम मेल-जोल करें और अपने घर में ही रहे और सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें.
कोरोना नियमों की सख्ती से करें पालना
शांता कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम को सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ कड़े नियम लागू किए हैं और यह कड़े नियम सभी के हित में हैं और नियम निभाने के लिए सख्ती बहुत ही जरुरी है. शांता कुमार ने कहा की अब नियमो का पालन सख्ती से किया जाए और और किसी प्रकार का समारोह न होने दिया जाएं और कहीं अगर कोई समारोह हो भी रहा है तो वहां पर नियमों का पालन जरूर होना चाहिए.
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए काम करे सरकार
शांता कुमार ने कहा की प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं भी कम नहीं हो रही हैं. ओवर स्पीड और नियमों का उलंघन करने वाले ही हादसों का शिकार होते हैं, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने एक नया कानून बनाया है और इस कानून को प्रदेश में शीघ्र अति शीग्र लागू किए जाने का भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आह्वान किया है.
ये भी पढ़ें: आग की भेंट चढ़ रहे हिमाचल के जंगल, कैबिनेट से हेलिकॉप्टर के लिए अप्रूवल का इंतजार