नुरपूर: भाजपा के हिमाचल प्रदेश में खोले जा रहे जिला कार्यालय के भूमिपूजन पर खर्च होने जा रहे धन में सवाल पर गुरुवार को राकेश पठानिया ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा एक डिजिटल पार्टी है और सभी एकाउंट ऑनलाइन हैं. कोई भी किसी भी साइट पर जाकर जानकारी ले सकता है.
दरअसल गुरुवार को ठंगर क्षेत्र में भाजपा जिला कार्यालय नूरपुर का भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से भूमिपूजन किया. इस भूमिपूजन में स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री राकेश पठानिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री राकेश पठानिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया.
वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि भाजपा विश्व में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और अब पार्टी पूरी प्लानिंग के साथ काम कर रही है. हिमाचल प्रदेश में जिला कार्यालय खुलना भी एक योजना का ही हिस्सा है. जिसमें पार्टी अपने काम को और बेहतर और हाई टेक तरीके से काम करेगी.
वन मंत्री ने कहा कि पार्टी का सारा काम पारदर्शी है, लेकिन इस पर सवाल उठाने वाले घटिया सोच के मालिक हैं और यह वो लोग हैं जिन्होंने सत्तर साल में संगठन के नाम पर मात्र अपने घर भरे हैं.
राकेश पठानिया ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन ट्रस्ट और कांग्रेस ट्रस्ट आज तक रिजिस्टर नहीं हुआ, जबकि यह ट्रस्ट 1950 से बना है. इसलिए बेहतर होगा कि कांग्रेस पार्टी पहले अपना हिसाब दे जिसने आज तक अपने ट्रस्टों को रिजिस्टर ही नहीं किया. जबकि भाजपा का एक-एक एकाउंट डिजिटिलाइज है और ऑडिटलाइज्ड है.
बता दें कि जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यालय नुरपूर में हर प्रकार की सुविधा होने की बात कही. साथ ही बताया कि जिसमें लाइब्रेरी, गेस्ट रूम, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किसी भी व्यक्ति के आने पर उसके बैठने की उचित व्यवस्था सहित कई खूबियां भी होंगी.
पढ़ें: कौन कर रहा है कंगना को याद, दिलासा देते हुए कहा- जल्दी आ जाऊंगी