धर्मशाला : कांगड़ा तथा चंबा जिला के कोविड-19 पॉजटिव दोनों मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. दोनों मरीजों को अब डा. राजेंद्र प्रसाद मेडीकल कालेज एवं अस्पताल टांडा के आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी देकर अब इंस्टीच्यूशनल क्वांरटाइन में भेज दिया है. इससे पहले बुधवार को भी उक्त दोनों मरीजों की फर्स्ट फालोअप रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी.
जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला के ज्वाली उपमंडल के अनूही गांव तथा चंबा जिला के सिंहुता के दोनों व्यक्ति जालंधर से हिमाचल चोरी छिपे इसी माह पहुंचे थे. इसमें कांगड़ा जिला के अनूही गांव का व्यक्ति अपने घर पहुंच गया था जबकि सिंहुता के व्यक्ति को थुलेल में क्वांरटाइन सेंटर में रखा गया था. दोनों मरीजों के सैंपल जांच के दौरान पॉजटिव पाए गए थे तथा उनका टीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में उपचार चला हुआ था.
उक्त मरीजों के बुधवार और वीरवार को दोनों फॉलोअप सैंपल नेगेटिव आने के बाद उन्हें अब 14 दिन के लिए इंस्टीच्यूशनल क्वांरटाइन सेंटर में भेज दिया है. इस समयावधि को पूरा करने के बाद उन्हें 14 दिन होम क्वांरटाइन किया जाएगा.
गौरतलब है कि जिला कांगड़ा के जवाली के अनूही गांव के व्यक्ति के स्वस्थ होने के चलते अब जिला में कोई भी पॉजटिव मामला नहीं रहा है. कांगड़ा जिला में अभी तक कोविड-19 के 5 मामले सामने आए थे जिसमें से 4 ठीक हो चुके हैं जबकि 1 मरीज की मृत्यु हुई है.