कांगड़ाः देहरा एनएच पर दरकाटा के समीप एक गैस सिलेंडर में रिसाव होने से एक फास्ट फूड की वैन में आग लग गई. बताया जा रहा है कि जब वैन में आग लगी तो उस समय वैन में 3 युवक मौजूद थे जो किसी तरह जान बचाकर गाड़ी से बाहर भागे.
आग की लपटें देख मची भगदड़
वैन से आग की लपटें उठती देख वहां पर भगदड़ मच गई और वहां से गुजरने वाली गाड़ियां भी पीछे ही रुक गई. उक्त घटना की सूचना तुरंत फायर स्टेशन देहरा को दी गई. जिस पर दमकल विभाग गाड़ी सहित मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया, लेकिन आग बुझाए जाने तक खाने-पीने का सारा सामान और फूड वैन पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी.
पढ़ेंः 26 फरवरी से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र
एनएच पर सड़क किनारे खड़ी थी फास्ट फूड वैन
फास्ट फूड वैन के मालिक प्रत्यूष सिंह पुत्र रविंदर सिंह निवासी डोहग ने बताया कि वह दरकाटा से थोड़ी दूर एनएच पर सड़क किनारे पिछले कुछ समय से फास्ट फूड वैन लगा रहा है. बुधवार शाम के करीब 5 बजे वैन के अंदर लगाए गैस सिलैंडर में गैस खत्म हो गई. जिस पर उन्होंने नया सिलेंडर लगाया और जैसे ही गैस चूल्हे में माचिस की तीली लगाई सिलैंडर ने आग पकड़ ली. प्रत्यूष ने बताया कि उक्त हादसा गैस सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण हुआ है. उसने बताया कि जैसे ही सिलेंडर ने आग पकड़ी तो वैन पर मौजूद हम तीनों लड़के जान बचाकर किसी तरह बाहर भागे. प्रत्यूष के मुताबिक आग लगने से करीब 4 लाख का नुकसान हुआ है.
डीएसपी देहरा ने दी मामले की जानकारी
डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि फास्ट फूड वैन में आग लगी थी जिस पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल इस हादसे में किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ है.घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: 650 तारांकित सवालों सहित सचिवालय तक पहुंचे 900 प्रश्न