ETV Bharat / state

देखते ही देखते आग का गोला बनी एंबुलेंस, सड़क के दोनों ओर लगा लंबा जाम

धर्मशाला में सकोह के पास एक एंबुलेंस में आग लग गई. फायरब्रिगेड के देरी से पहुंचने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका और पूरी एंबुलेंस आग की भेंट चढ़ गई.

fire in ambulance
author img

By

Published : May 29, 2019, 4:33 PM IST

धर्मशाला: जिला के गगल-धर्मशाला मार्ग पर सकोह के पास 108 एंबुलेंस में अचानक आग लग गई. इस दौरान सड़क के दोनों ओर लंबा जाम भी लग गया.

fire in ambulance
एंबुलेंस में लगी आग

बताया जा रहा है चालक गाड़ी की सर्विस करवाकर धर्मशाला अस्‍पताल जा रहा था. सकोह स्थित स्कूल के पास पहुंचने पर एंबुलेंस के इंजन में अचानक धुंआ निकलना शुरू हो गया और चालक गाड़ी रोककर जल्द एंबुलेंस से बाहर निकल गया.

fire in ambulance
आग बुझाते हुए फायरब्रिगेड कर्मी

देखते ही देखते पूरी एंबुलेंस आग की चपेट में आ गई. हालांकि एंबुलेंस चालक ने आग लगने के साथ ही फायरब्रिगेड को इस बारे सूचित कर दिया था, लेकिन फायरब्रिगेड के देरी से पहुंचने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका और पूरी एंबुलेंस आग की भेंट चढ़ गई.

एंबुलेंस में लगी आग

घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम धर्मशाला और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार 108 एंबुलेंस नंबर एचपी-63ए-2119 को सर्विस के लिए गगल स्थित वर्कशाप में ले जाया गया था. चालक सतीश कुमार गगल से धर्मशाला अस्पताल ला रहा था और सकोह स्थित स्कूल के पास पहुंचने पर एंबुलेंस के इंजन में आग लग गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं - मंडी में बरामद की गई शराब की बड़ी खेप, आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

धर्मशाला: जिला के गगल-धर्मशाला मार्ग पर सकोह के पास 108 एंबुलेंस में अचानक आग लग गई. इस दौरान सड़क के दोनों ओर लंबा जाम भी लग गया.

fire in ambulance
एंबुलेंस में लगी आग

बताया जा रहा है चालक गाड़ी की सर्विस करवाकर धर्मशाला अस्‍पताल जा रहा था. सकोह स्थित स्कूल के पास पहुंचने पर एंबुलेंस के इंजन में अचानक धुंआ निकलना शुरू हो गया और चालक गाड़ी रोककर जल्द एंबुलेंस से बाहर निकल गया.

fire in ambulance
आग बुझाते हुए फायरब्रिगेड कर्मी

देखते ही देखते पूरी एंबुलेंस आग की चपेट में आ गई. हालांकि एंबुलेंस चालक ने आग लगने के साथ ही फायरब्रिगेड को इस बारे सूचित कर दिया था, लेकिन फायरब्रिगेड के देरी से पहुंचने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका और पूरी एंबुलेंस आग की भेंट चढ़ गई.

एंबुलेंस में लगी आग

घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम धर्मशाला और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार 108 एंबुलेंस नंबर एचपी-63ए-2119 को सर्विस के लिए गगल स्थित वर्कशाप में ले जाया गया था. चालक सतीश कुमार गगल से धर्मशाला अस्पताल ला रहा था और सकोह स्थित स्कूल के पास पहुंचने पर एंबुलेंस के इंजन में आग लग गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं - मंडी में बरामद की गई शराब की बड़ी खेप, आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

Intro:धर्मशाला- जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप सकोह में एक 108 एंबुलेंस धूं-धूं कर जल गई। यह एंबुलेंस गगल से धर्मशाला लाई जा रही थी कि सकोह स्थित स्कूल के पास पहुंचने पर एंबुलेंस के इंजन में अचानक आग लग गई और आग ने देखते ही देखते पूरी एंबुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि एंबुलेंस चालक ने आग लगने के साथ ही फायरब्रिगेड को इस बारे सूचित कर दिया था।



Body: फायरब्रिगेड के देरी से पहुंचने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका और पूरी एंबुलेंस आग की भेंट चढ़ गई। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम धर्मशाला और पुलिस टीम भी मौका पर पहुंची थी। जानकारी के अनुसार 108 एंबुलेंस नंबर एचपी-63ए-2119 को सर्विस के लिए गगल स्थित वर्कशाप में ले जाया गया था। चालक सतीश कुमार गगल से धर्मशाला अस्पताल ला रहा था कि सकोह स्थित स्कूल के पास पहुंचने पर एंबुलेंस के इंजन में आग लग गई।


Conclusion:जिस पर चालक ने फायरब्रिगेड व पुलिस को सूचित किया। सतीश कुमार के अनुसार 1 बजकर 50 मिनट पर आग लगी थी, जबकि फायरब्रिगेड 2 बजकर 30 मिनट पर घटनास्थल पर पहुंची। तब तक एंबुलेंस जल चुकी थी। एंबुलेंस में लगी आग की वजह से बड़ा हादसा घटित हो सकता था, क्योंकि एंबुलेंस में आक्सीजन के दो सिलेंडर थे और साथ में स्कूल था। उधर फायरब्रिगेड के मौका पर पहुंचे कर्मियों का कहना था कि स्टेशन में गाडिय़ां नहीं थी, क्योंकि गाडिय़ों तपोवन के समीप जंगल में लगी आग बुझाने गई थी। ऐसे में घटनास्थल पर पहुंचने में विलंब हुआ। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.