धर्मपुर/मंडी: पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर छाया हुआ है और हिमाचल भी इससे अछूता नहीं है. पिछले दिनों जिला हमीरपुर में भी कोरोना वायरस के दो मामले सामने आये, जिसमें एक महिला शामिल थी. महिला उस घर में झाड़ू पोछा करती थी, जहां एक कार्यक्रम था और ब्लाक कार्यालय में कार्यरत अधिकारी गया हुआ था. प्रशासन ने पूरे परिवार को होम क्वारंटाइन किया हैं.
बीडीओ धर्मपुर सतीश कुमार के कारण ब्लाक आइसोलेशन में आने से बच गया. बीडीओ ने अधिकारी को 20 मार्च को जुकाम और हल्का बुखार होने के चलते घर भेज दिया था. यह अधिकारी 17 मार्च को दो दिन की छुट्टी लेकर गया था और 20 मार्च को सुबह कार्यालय आया,लेकिन बीडीओ ने उन्हें वापिस भेज दिया. उन्होंने कहा कि जब तक ठीक नहीं हो जाते ऑफिस नहीं आना और 22 मार्च को एक दिन का जनता कर्फ्यू लगाया गया था. इसके बाद लॉकडाउन व कर्फ्यू लग गया और वह उस दिन के बाद ऑफिस भी नहीं आए.
बीडीओ धर्मपुर सतीश कुमार ने कहा की उनसे फोन पर बातचीत होती रहती है और शनिवार को ही उनसे बात हुई. उन्होंने घर का पता पूछा और अधिकारी ने बताया कि वह महिला उनके रिश्तेदार के घर पर झाड़ू पोछा करती थी, जहां पर उनका आना जाना था. बीडीओ ने कहा कि उन्होंने जोगिन्द्र नगर प्रशासन को इसकी सुचना दें और प्रशासन को सूचना मिलने पर पूरे परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया. बीडीओ धर्मपुर के कारण स्टाफ भी उनके संपर्क में आने से बच गया.