धर्मशाला: विधानसभा सीट पर सोमवार को उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. निर्वाचन क्षेत्र में मतदान 65.39 प्रतिशत दर्ज किया गया. 81 हजार 153 मतदाताओं में से 53063 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 26423 पुरुष और 26640 महिलाएं शामिल हैं.
वहीं, मतदान के बाद सभी पोलिंग बूथों की ईवीएम मशीनों को धर्मशाला कॉलेज में रखा गया है. धर्मशाला में 89 बूथों की ईवीएम मशीनें 24 अक्टूबर तक कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रहेंगी. ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रदेश पुलिस के जवानों के साथ आईटीबीपी जवानों ने मोर्चा संभाला है.
ईवीएम मशीनें तीन टायर सुरक्षा में रखी गई हैं. बता दें कि धर्मशाला विधानसभा में कुल सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जिनका भाग्य ईबीएम मशीनों में कैद है. अब 24 अक्टूबर को मतगणना के बाद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.