धर्मशाला: एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही तनतनी के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ हिमाचल में लगातार विरोध हो रहा है. धर्मशाला में समाज के विभिन्न संगठनों और प्रबुद्ध नागरिकों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
विभिन्न संगठनों के लोगों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और सभा को संबोधित करते हुए एडवोकेट आनंद शर्मा ने कहां की वर्तमान महाराष्ट्र सरकार अपना आधार खो चुकी है एवं मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे शपथ को भूल गए हैं.
इन सभी संगठन के लोगों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भेजा गया. आनंद शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार तानाशाही पर उतर आई है.
उन्होंने कहा की कंगना रनौत के घर को थोड़ा जाना महाराष्ट्र सरकार की तानाशाही का जीता जागता सबूत है वर्तमान की शिवसेना सोनिया सेना में रूपांतरित हो चुकी है. महाराष्ट्र में इमरजेंसी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. वर्तमान परिस्थितियों में महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त किया जाना अत्यंत आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि वह सभी लोग सत्य की लड़ाई में कंगना रनौत के साथ खड़े हैं और अंतिम विजय सत्य की निश्चित है. उन्होंने कहा ड्रग्स आज समाज की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है और जिस तरह से कंगना रनौत महाराष्ट्र में ड्रग्स माफिया के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है वह अपने आप में एक वीरांगना द्वारा ही संभव है.