कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश विद्युत कर्मचारी यूनियन की बैठक शुक्रवार को नूरपुर में की गई. बैठक में की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मोहल ने की. बैठक के बाद पवन मोहल ने कहा कि हमीरपुर में 16वां अधिवेशन 28 सितम्बर और 29 सितम्बर को होने जा रहा है. इसके तत्वाधान में इस बैठक का आयोजन किया गया.
प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मोहल ने कहा कि आज विद्युत् उपभोक्ता की संख्या इक्कीस लाख है लेकिन बिजली कमर्चारियों की संख्या सिर्फ लगभग अठारह है. उन्होंने कहा कि जिस समय विद्युत् बोर्ड का गठन हुआ था उस समय उपभोक्ता दस लाख होते थे और विद्युत् कर्मचारियों की तादाद तैंतालीस हजार होती थी.
उन्होंने कहा कि विभाग में भर्ती प्रक्रिया बहुत ही कम है. इससे कर्मचारियों पर काम का बहुत प्रेशर होता है. इससे कर्मचारी दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते है. एक एक कर्मचारी के हाथ में तीस से चालीस ट्रांसफार्मर का जिम्मा है.
पवन मोहल ने कहा कि सरकार इस ठेकेदारी प्रथा को पूरी तरह से बंद करे. साथ ही विभाग के कर्मचारियों की भर्ती कर सीधा उनसे काम लिया जाए ताकि काम की गुणवत्ता बनी रहे. उन्होंने मुख्यमंत्री से विद्युत विभाग में हो रहे घोटालों की जांच करने की मांग भी की.
ये भी पढ़ें: पुलिस की गाड़ी को देखकर हड़बड़ाए, भागने की कोशिश रही नकाम...चिट्टा मिला 2.31 ग्राम