धर्मशाला: जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ज्वालामुखी उपमंडल की अम्ब पठियार पंचायत में एक एक ही परिवार के सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें दो छोटी बच्चियां भी शामिल हैं. इसी परिवार के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
पॉजिटिव लोगों में से छह लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ़ में शिफ्ट किया गया हैं. वहीं, एक 67 साल के बुजुर्ग को धर्मशाला अस्पताल भेज दिया गया है. 67 साल के बजुर्ग के अलावा 20वर्षीय युवक, 25 वर्षीय दो युवतियां, 22 वर्षीय युवती व एक सात साल और दूसरी दो साल की बच्ची भी शामिल है. वहीं, रविवार को अहमदनगर से लौटा एक सेना का जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव आने के बाद उसे सैन्य अस्पताल योल भेज दिया गया है. ये जवान होम क्वारंटाइन था.
इसके अलावा जिला कांगड़ा में पांच लोगों ने कोरोना को मात दी है. तियारा गांव का एक 20 वर्षीय युवक, भलाख गांव का 35 वर्षीय व्यक्ति व बंडी पंचायत का 51 साल के पुरुष ने भी कोरोना को मात दी है. वहीं, राजा के बाग पंचायत के एक 45 वर्षीय मरीज की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. इन चारों का इलाज कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में चल रहा था. वहीं, बग्गा कुठेहड़ पंचायत के 64 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.