कांगड़ा: जिला मुख्यालय धर्मशाला में दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया. पुलिस ग्राउंड में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया. दशहरा उत्सव को देखने इस दौरान खासी भीड़ उमड़ी.
उत्सव के समापन समारोह में डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया. शाम चार बजे से ही पुलिस ग्राउंड में भीड़ जुटना शुरू हो गई थी. वहीं, लोगों ने डीआईजी ऑफिस के पीछे लगे विभिन्न स्टॉलों पर खरीदारी की.
धर्मशाला में उपचुनाव और नवंबर माह में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स मीट के चलते इस मर्तबा दशहरा उत्सव पर डीआईजी ऑफिस के पीछे स्टॉल लगाए गए. वहीं, रावण दहन पुलिस ग्राउंड में किया गया. समय और जगह की कमी के चलते इस बार दशहरा उत्सव में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नहीं किया गया.