धर्मशाला: प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में जिला परिषद सदस्यों ने बुधवार को धर्मशाला में शपथ ग्रहण की. इसके साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए जद्दोजहद तेज हो गई है. वन मंत्री राकेश पठानिया सहित अन्य भाजपा नेता धर्मशाला पहुंच गए, तो वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय महाजन, वरिष्ठ नेता केवल सिंह पठानिया भी धर्मशाला पहुंच गए. दोनों पार्टियों के नेता आजाद उम्मीदवारों को अपनी तरफ मिलाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं.
राजनीतिक दलों के मुखियाओं ने धर्मशाला में डाला डेरा
एक सप्ताह के भीतर अब जिला परिषद के नए अध्यक्ष व उपाध्क्ष का चुनाव किया जाएगा. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की ताजपोशी सदस्यों की सहमति से एक सप्ताह के भीतर होगी. भाजपा बहुमत के करीब है, जबकि कांग्रेस को बहुमत जुटाने के लिए निर्दलीयों को जुटाना होगा. दोनों ही राजनीतिक दलों के मुखिया धर्मशाला में डेरा डाले हैं और अपना अपना अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. भाजपा व कांग्रेस नेता समर्थित सदस्यों के साथ अलग-अलग स्थानों पर गुप्त बैठकें भी करेंगे व जिला परिषद के निर्वाचित निर्दलीय प्रत्याशियों से भी समर्थन मांगेंगे.
भाजपा समर्थित जिला परिषद सदस्यों से मिले पठानिया
जिला परिषद सदस्यों की शपथ के दौरान वन मंत्री राकेश पठानिया जिला परिषद कार्यालय पहुंचे लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए. वह शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी भाजपा समर्थित जिला परिषद सदस्यों से मिले. शपथ ग्रहण समारोह उपरांत वन मंत्री राकेश पठानिया और कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया भी जिला परिषद परिसर में पहुंच गए थे. दोनों ही नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाने का दावा किया.
भाजपा पूरी तरह से जिला परिषद में परचम लहराने को तैयार
वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से जिला परिषद में परचम लहराने को तैयार है. अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पदों पर भाजपा का कब्जा होगा. जब निर्दलीय बाहर आएंगे तो हमारे पास 35 का आंकड़ा होगा, यह मेरा दावा है. 9 निर्दलीय जो जीते हैं, उनमें से 7 भाजपा के साथ हैं. भाजपा जिला कांगड़ा के जिला परिषद में स्पष्ट बहुमत के साथ सशक्त अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाएंगे.
जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष कांग्रेस के होंगे
वही कांग्रेस प्रदेश महासचिव केवल सिंह पठानिया ने कहा कि निश्चित तौर पर जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष कांग्रेस के ही बनेंगे. लोगों की भावनाएं कांग्रेस के साथ हैं, हमारे भी जिला पार्षद जीतकर आए हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हमारे ही बनेंगे. हमारा आंकड़ा समर्थन का है. हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक होने वाली है, बहुमत हमारे साथ है.
डीसी कांगड़ा ने दी जानकारी
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि आज जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाई गई है. सात दिन के भीतर चुनाव करवाने होते हैं और 5 दिन का नोटिस पीरियड देना होता है. बुधवार शाम तकअध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव की तिथि तय करके नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को बताया गया. साथ ही आने वाले समय में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव करवाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: 20 हजार से 1 लाख तक के बिजली बिल देख उपभोक्ताओं के उडे़ होश, गुस्साए लोगों ने दिया अल्टीमेटम