धर्मशाला: स्मार्ट सिटी में आने वाले पर्यटकों को आने वाले दिनों रोप-वे की सुविधा मिलेगी. यहां आने वाले पर्यटक धर्मशाला से मैक्लोडगंज का सफर रोप-वे के माध्यम से कर पाएंगे. रोप-वे का कार्य अंतिम दौर में है.
सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोप-वे बनाने का निर्णय लेकर निजी कम्पनी को काम सौंपा गया था. अब तेज गति से काम किया जा रहा है. जून तक संभावना है कि काम पूरा हो जाएगा.
जिला कांगड़ा की पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया जिस कंपनी को यह काम दिया गया वह जून तक काम कर लेगी. काम अंतिम चरण में है. 15 किलोमीटर की दूरी मात्र 5 मिनट में तय की जाएगी.
आपको बता दें कि टाटा कंपनी इस रोप -वे को बना रही है. रोप- वे का सारा सामान विदेश से मंगवाया जा रहा है. कंपनी को सरकार ने 40 साल की लीज पर यह प्रोजेक्ट दिया है.
धर्मशाला मैक्लोडगंज रोप-वे 150 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है. इससे पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी और धर्मशाला ओर मैक्लोडगंज की खूबसूरती का भी दीदार कर पाएंगे.