ETV Bharat / state

धर्मशाला HRTC डिपो की बसों में साधारण किराए में ले पाएंगे AC का मजा, जानें कितनी मिल रही है छूट, कौन-कौन से हैं रूट - Himachal Pradesh News

अगर आप HRTC के धर्मशाला डिपो की बस में सफर कर रहे हैं और AC का मजा साधारण किराए में ले पाएंगे. जी, हां धर्मशाला डिपो ने 7 रूटों पर 15 फीसदी किराया कम किया है. पढ़ें पूरी खबर... (Dharamshala HRTC Depot News).

dharamshala hrtc depot news
dharamshala hrtc depot news
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 3:58 PM IST

डीएम एचआरटीसी डिपो धर्मशाला पंकज चड्डा

धर्मशाला: हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला डिपो की ओर से HRTC की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को AC बसों में साधारण किराया देना होगा. इससे पहले AC बसों में सफर करने वाले यात्रियों को AC का अलग से शुल्क अदा करना पड़ता था, लेकिन अब धर्मशाला डिपो ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एसी बसों में भी साधारण किराया कर दिया है, ताकि इन लंबे रुटों पर दौड़ने वाली बसों में यात्रियों को साधारण किराया में AC की सुविधा दी जा सके.

यात्री अब AC बसों में बाहरी राज्यों सहित दूर-दराज के जिलों में अब एसी बसों में सुहाना सफर साधारण किराए में ही कर पाएंगे. HRTC की ओर से आम लोगों की सुविधा के लिए सात रूटों पर किराया 15 फीसदी कम किया है. हालांकि साधारण किराए के साथ पांच फीसदी जीएसटी भी अदा करना होगा. अब लोगों व पर्यटकों को जोगिंदर नगर-दिल्ली वाया मंडी का साधारण किराया 1050 से अब 857 रुपए, जोगिंदर नगर-लुधियाना 573 से 496 में, भड़ोल-बैजनाथ-दिल्ली 1064 से 861, धर्मशाला-दिल्ली वाया योल 53 मील 960 से 784 रुपये किया गया है.

इसी के साथ चंबा-दिल्ली वाया पठानकोट 1177 से 965, चंबा-चंडीगढ़ वाया बद्दी 763 से 669 और चंबा-शिमला वाया चंडीगढ़ 1054 से 906 कर दिया गया है. ऐसे में अब लोग कांगड़ा से दिल्ली 722 व कांगड़ा से चंडीगढ़ 436 में पहुंच पाएंगे. एचआरटीसी डिपो धर्मशाला के डीएम पंकज चड्डा ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए किराए को कम किया गया है, इससे केपेसिटी के मुताबिक भी सवारियां आ जा पाएंगी. उन्होंने कहा कि किराए में कटौती के चलते अब ज्यादा यात्री HRTC की बसों में सफर कर सकते हैं जिसका सीधा फायदा यात्रियों सहित HRTC को भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें- JNV Pandoh: जेएनवी पंडोह में अपने बच्चे का दाखिला करवाना चाहते हैं तो करें ऑनलाइन अप्लाई, इतनी हो उम्र

डीएम एचआरटीसी डिपो धर्मशाला पंकज चड्डा

धर्मशाला: हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला डिपो की ओर से HRTC की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को AC बसों में साधारण किराया देना होगा. इससे पहले AC बसों में सफर करने वाले यात्रियों को AC का अलग से शुल्क अदा करना पड़ता था, लेकिन अब धर्मशाला डिपो ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एसी बसों में भी साधारण किराया कर दिया है, ताकि इन लंबे रुटों पर दौड़ने वाली बसों में यात्रियों को साधारण किराया में AC की सुविधा दी जा सके.

यात्री अब AC बसों में बाहरी राज्यों सहित दूर-दराज के जिलों में अब एसी बसों में सुहाना सफर साधारण किराए में ही कर पाएंगे. HRTC की ओर से आम लोगों की सुविधा के लिए सात रूटों पर किराया 15 फीसदी कम किया है. हालांकि साधारण किराए के साथ पांच फीसदी जीएसटी भी अदा करना होगा. अब लोगों व पर्यटकों को जोगिंदर नगर-दिल्ली वाया मंडी का साधारण किराया 1050 से अब 857 रुपए, जोगिंदर नगर-लुधियाना 573 से 496 में, भड़ोल-बैजनाथ-दिल्ली 1064 से 861, धर्मशाला-दिल्ली वाया योल 53 मील 960 से 784 रुपये किया गया है.

इसी के साथ चंबा-दिल्ली वाया पठानकोट 1177 से 965, चंबा-चंडीगढ़ वाया बद्दी 763 से 669 और चंबा-शिमला वाया चंडीगढ़ 1054 से 906 कर दिया गया है. ऐसे में अब लोग कांगड़ा से दिल्ली 722 व कांगड़ा से चंडीगढ़ 436 में पहुंच पाएंगे. एचआरटीसी डिपो धर्मशाला के डीएम पंकज चड्डा ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए किराए को कम किया गया है, इससे केपेसिटी के मुताबिक भी सवारियां आ जा पाएंगी. उन्होंने कहा कि किराए में कटौती के चलते अब ज्यादा यात्री HRTC की बसों में सफर कर सकते हैं जिसका सीधा फायदा यात्रियों सहित HRTC को भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें- JNV Pandoh: जेएनवी पंडोह में अपने बच्चे का दाखिला करवाना चाहते हैं तो करें ऑनलाइन अप्लाई, इतनी हो उम्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.