धर्मशाला: अगले महीने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. वहीं, वर्ल्ड कप के 5 मैच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने है. जिसको लेकर एक बार फिर से धर्मशाला में क्रिकेट प्रेमी और पर्यटकों का जमावड़ा लगने वाला है. ऐसे में पर्यटन विभाग ने होटल संचालकों को हिदायत दी है कि मैच के दौरान होटल रूम के लिए ओवरचार्ज करने वाले संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी.
अगले माह धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैचों के दौरान होटल कमरों में ओवर चार्जिंग न हो, इसके लिए पर्यटन विभाग ने हिदायत जारी की हैं. अगर ओवरचार्ज की शिकायत मिलती है तो, पर्यटन विभाग द्वारा 10 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा अन्य कार्रवाई भी जा सकती है.
हालांकि, पर्यटन सीजन के दौरान ओवरचार्ज का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन अगले माह होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबलों के दौरान ओवरचार्ज की आशंका के चलते पर्यटन विभाग ने पहले ही हिदायतें जारी कर दी हैं. जानकारी के अनुसार होटलियर्स को टूरिज्म ट्रेड रूल्स 2011 की धारा 13सी के तहत होटल संचालकों को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और रूमस रेटस डिस्पले रखना होगा.
मैचों के दौरान होटल रूमस रेटस में इजाफा होने की कयास को लेकर होटलियर्स का कहना है कि आपदा की वजह से पहले से ही सीजन मंदा चल रहा है. ऐसे में जो पर्यटक आते हैं, उन्हें डिस्काउंट दिया जाता है. ताकि पर्यटकों का ठहराव सुनिश्चित किया जा सके. पहले ही आपदा से पर्यटन क्षेत्र को काफी धक्का लगा है, ऐसे में होटलियर्स ओवर चार्ज करेंगे तो पर्यटन प्रभावित होगा. ऊपर से पर्यटन विभाग का भी होटलों पर चेकिंग रहता है.
होटलियर्स की मानें तो मंद सीजन में जो डिस्काउंट दिया जाता है, उससे पर्यटक प्रभावित होते हैं. वहीं पीक सीजन में जब निर्धारित रूम रेट वसूले जाते हैं तो हो सकता है कि पर्यटकों को ओवरचार्ज लगता हो, लेकिन होटलियर्स हर कार्य पर्यटन विभाग की गाइडलाइंस अनुसार ही करते हैं.
22 और 28 अक्टूबर के मैच होंगे हाउसफुल: होटलियर्स की मानें तो धर्मशाला में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के 5 मुकाबलों में से 22 और 28 अक्टूबर के मुकाबले हाउस फुल होंगे. 22 अक्टूबर को इंडिया-न्यूजीलैंड और 28 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के मैच खेले जाने हैं. इन दोनों मैचों के लिए ज्यादा बुकिंग की जा रही है. गौरतलब है कि धर्मशाला में वनडे वर्ल्ड कप के मैचों का शेडयूल तय होने के साथ ही धर्मशाला व मैक्लोडगंज में होटलों में कमरों की बुकिंग शुरू हो चुकी थी. अधिकतर बुकिंग ऑनलाइन थी, जिसका क्रम अभी भी जारी है.
पर्यटन विभाग का कहना है कि जिला में ज्यादा पर्यटक आएं, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. टूरिस्टों को पारदर्शी और स्वच्छ वातावरण मिले, इसके लिए बेहतर सुविधाएं पर्यटकों को दी जाएं. जिससे पर्यटन में और इजाफा हो सके. वर्तमान में पर्यटन कारोबार ठंडा है, जिसके चलते 50 से 60 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है. मैचों के मद्देनजर होटल कमरों के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. टूरिस्ट सीजन मंदा होने के चलते पर्यटकों को रूम रेटस में छूट दी जाती है, जिससे कि पर्यटकों का ठहराव सुनिश्चित किया जा सके। मैचों के दौरान पर्यटकों की आमद में इजाफा होगा, ऐसे में रूमस का निर्धारित किराया ही लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: वनडे विश्व कप के लिए धर्मशाला का स्टेडियम तैयार, जानें इस बार क्या है खास?