धर्मशाला: कहने को तो धर्मशाला स्मार्ट सिटी है, लेकिन इस सिटी के इकलौते सरकारी अस्पताल में बुधवार को अंधेरा पसरा रहा. अस्पताल की ओपीडी का जनरेटर खराब होने से अस्पताल में अंधेरा पसर गया. कुछ ओपीडी में डॉक्टर्स मोबाइल की लाइट से मरीजों का चेकअप करते नजर आए. लाइट न होने के चलते अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीजों के न तो टेस्ट हो पाए और न ही एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध हुई.
चाइल्ड ओपीडी में डॉक्टर मोबाइल की लाइट से बच्चों का चेकअप करते नजर आए. वहीं, डेंटल ओपीडी में बिना लाइट के मरीजों की जांच व उपचार में दिक्कतें पेश आई.हालांकि बिजली बोर्ड ने पहले ही सार्वजनिक तौर पर शहर में 22 जनवरी को बिजली न होने के बारे सूचना दी थी, लेकिन इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की सुविधा को देखते हुए जनरेटर को ठीक करवाने की जहमत नहीं उठाई.
गौरतलब है कि इससे पहले 15 जनवरी को भी शहर में बिजली बंद थी. उस दौरान चिकित्सकों और मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी थी. अस्पताल प्रशासन ने जल्द ओपीडी के जनरेटर को ठीक करवाने की बात कही थी, लेकिन इस ओर अस्पताल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
ये भी पढ़ें: Story of The Week : देश में जेपी नड्डा तो प्रदेश में राजीव बिंदल होंगे BJP के नए बॉस