धर्मशाला: धर्मशाला कॉलेज में रखी गई ईवीएम मशीनों को हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. कॉलेज में ईवीएम होने के कारण स्टूडेंटस को बैठने में समस्या पेश आ रही हैं. जिसके चलते कालेज स्टूडेंटस ने डीसी कार्यालय पहुंचकर डीसी को समस्या से अवगत करवाया और जल्द ईवीएम को हटाने का आग्रह किया.
कॉलेज छात्रों का कहना है कि जिला व कॉलेज प्रशासन को पहले भी इस बारे में अवगत करवाया गया था, लेकिन अभी तक ईवीएम को नहीं हटाया गया है. जिसके चलते स्टूडेंट्स को बैठने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढे़ं-दूसरे दिन भी जारी रहा जलवाहकों का आमरण अनशन, जांच में खराब पाया गया 6 लोगों का स्वास्थ्य
स्टूडेंट्स का कहना है कि कॉलेज में पहले ही बैठने की जगह कम पड़ रही है. वहीं, ईवीएम की वजह से भी कॉलेज में जगह रुकी पड़ी है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ईवीएम को कॉलेज से नहीं हटाया गया तो उन्हें आगामी दिनों में संघर्ष तेज करने को मजबूर होना पड़ेगा.
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कॉलेज स्टूडेंटस की समस्या उनके ध्यान में है. ईवीएम सेंटर के लिए प्रशासन ने भूमि चिन्हित की है. उनका प्रयास रहेगा कि स्टूडेंटस की समस्या को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करें और चुनाव आयोग से इस संबंध में अनुमति लें. उन्होंने बताया कि कॉलेज स्टूडेंटस की मांग पर वैकल्पिक व्यवस्था करने पर भी विचार किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं-हमीरपुर में इस दिन तक चलेगा HP पुलिस का ग्राउंड टेस्ट, दोसड़का मैदान तैयार