ज्वालामुखी: प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठंड का प्रकोप जारी है. इन दिनों लोग आग सेक कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में भी ठंड ने लोगों को जीना दुश्वार कर दिया है. घने कोहरे के कारण सुबह के समय वाहनों के पहियों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है.
प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वाला जी में भी कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. सुबह के समय मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है. सुबह 6 बजे के करीब एक महिला श्रद्धालु से जब ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि वह मां ज्वाला के दर्शनों के लिए यहां पहुंचे हुए थे, लेकिन यहां काफी ठंड है, ऐसे में ज्यादा कोहरे के चलते उन्हें मंदिर तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ज्वालामुखी में इन दिनों ठंड काफी बढ़ गई है. काफी सालों के बाद ज्वालामुखी में रिकॉर्ड तोड़ ठंड और कोहरा पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: जिला बिलासपुर में आज क्या कुछ रहेगा खास, किन खबरों पर रहेगी सभी की नजर