धर्मशालाः निर्वासित तिब्बती संसद के उपाध्यक्ष आचार्य येशी फुंटसोक ने दिवंगत सांसद राम स्वरूप शर्मा के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए डिप्टी स्पीकर ने कहा कि स्वर्गीय पंडित राम स्वरूप के निधन के बारे में जान कर उन्हें गहरा दुख हुआ है.
आचार्य येशी फुंटसोक ने कहा कि स्वर्गीय पंडित राम स्वरूप को एक प्रमुख नेता और विशेष रूप से मंडी जिला और हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए एक सक्रिय राजनीतिज्ञ के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पंडित राम स्वरूप शर्मा ने हर संभव तरीके से तिब्बत के विकास में अपना योगदान दिया था.
पढे़ंः विधानसभा में गूंजा सांसद रामस्वरूप की मौत का मामला
तिब्बतियों के लिए भी बहुत बड़ी क्षति
इसके अलावा तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा के प्रति उनके मन में बहुत श्रद्धा थी और उन्होंने भारत के सर्वोच्च सम्मान, दलाई लामा को भारत रत्न पुरस्कार प्रदान करने के लिए भारत सरकार से अपील की थी. डिप्टी स्पीकर ने कहा कि स्वर्गीय राम स्वरूप का निधन पूरे राष्ट्र के लिए और तिब्बतियों के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने भारत व विदेशो में रहने वाले तिब्बतियों की ओर से भी संवेदना प्रकट की. उन्होंने इस असहनीय नुकसान का सामना करने के लिए परिवार को शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की.
ये भी पढेंः पहेली बनी सांसद की मौत: गिरती सेहत की चिंता के बीच भी मन में थी जीने की इच्छा, तभी लगवाई कोरोना वैक्सीन