ETV Bharat / state

Mukesh Agnihotri Visit Kangra: डिप्टी सीएम ने कांगड़ा में आपदा प्रभावित इलाकों का किया दौरा, कहा- जल्द बहाल होंगी पेयजल योजनाएं - Mukesh Agnihotri Visit Kangra

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कांगड़ा में प्रवास के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया. प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें मदद का आश्वासन दिया की प्रदेश सरकार उनकी हर संभव सहायता करेगी. इसके अलावा जिले में जल्द ही पेयजल परियोजनाएं फिर से बहाल की जाएंगी.(Deputy CM Mukesh Agnihotri Visit Kangra )

Deputy CM Mukesh Agnihotri Visit Kangra
कांगड़ा दौरे पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 11:46 AM IST

धर्मशाला: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कांगड़ा जिले के प्रवास के दौरान नूरपुर और ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बारिश व लैंडस्लाइड से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस मौके पर कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार और पूर्व एमएलए अजय महाजन भी उनके साथ रहे. डिप्टी सीएम ने इस दौरान नूरपुर के लदोड़ी, मिंझग्रां तथा ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के रजोल, बाड़ा में लैंडस्लाइड के कारण क्षतिग्रस्त हो चुके मकानों का जायजा लिया.

प्रभावितों का जाना हाल: इस दौारन डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने प्रभावित परिवारों से बात की और उनका हाल जाना. उन्होंने कहा कि इस बरसात में कई लोगों की जीवन भर की पूंजी पानी में बह गई और उनके आशियानें टूट गए हैं. डिप्टी सीएम ने लोगों से कहा कि वे इस कठिन समय में अपना धैर्य बनाए रखें. लैंडस्लाइड के कारण जो लोग भूमिहीन हो गए हैं, उन्हें प्रदेश सरकार भूमि आबंटित करने के साथ मकान बनाने में भी सहायता करेगी.

Deputy CM Mukesh Agnihotri Visit Kangra
कांगड़ा में बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा

कांगड़ा में 15 करोड़ से सुधरेगी पेयजल व्यवस्था: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश में पेयजल योजनाओं को सुचारू बनाने के लिए जलशक्ति विभाग को 61 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है. 15 करोड़ रुपए से कांगड़ा जिले में बाधित हुई पेयजल योजनाओं को बहाल किया जाएगा. वहीं, ज्यादातर पेयजल योजनाओं को बहाल कर दिया गया है, लेकिन कुछ योजनाएं जो अभी तक पानी में डूबी हुई हैं. वहां पर विभाग द्वारा लोगों को टैंकरों के जरिए पीने का पानी मुहैया करवाया जा रहा है. इस दौरान डिप्टी सीएम ने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के भेड खड्ड गांव के 5 परिवारों, जबकि जवाली विधानसभा क्षेत्र के अनूही गांव के तीन तथा नियांगल पंचायत के एक परिवार को एक-एक लाख रुपए की नगद राहत राशि वितरित की गई.

स्थाई पुनर्वास में मदद करेगी सरकार: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने लदोड़ी में प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविर में रह रहे लोगों से भी मुलाकात की. उन्होंने प्रशासन को इन प्रभावित परिवारों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि शीघ्र जारी करने के अलावा भूमिहीन हो चुके लोगों को भूमि की तलाश करने के भी निर्देश दिए, ताकि उनका स्थाई पुनर्वास हो सके.

Deputy CM Mukesh Agnihotri Visit Kangra
डिप्टी सीएम ने किया कांगड़ा का दौरा

बरसात से HRTC को भारी नुकसान: वहीं, इस दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस त्रासदी से एचआरटीसी प्रबंधन को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. सड़कें बंद होने से एचआरटीसी को काफी क्षति पहुंची है. निगम की कई वर्कशॉप को भारी नुकसान हुआ है. जिससे निगम को लगभग 45 करोड़ का नुकसान हुआ है. डिप्टी सीएम ने बताया कि 643 करोड़ रुपए की नूरपुर क्षेत्र की फिन्ना सिंह सिंचाई परियोजना पर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक 300 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. शेष 343 करोड़ रुपए को भी केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है.

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की सुखाहार सिंचाई परियोजना का ड्राफ्त भी केंद्र सरकार को भेजा गया है. जिसकी शीघ्र मंजूरी मिलने की संभावना है. अग्निहोत्री ने आपदा में प्रदेश के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा जनजीवन को सामान्य बनाने एवं जरूरी सुविधाओं को बहाल करने के लिए प्रशंसा की.

ये भी पढे़ं: सीएम ने जेपी नड्डा के साथ बैठक, केदारनाथ-भुज त्रासदी की तर्ज पर हिमाचल के लिए केंद्र से मांगा विशेष पैकेज

धर्मशाला: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कांगड़ा जिले के प्रवास के दौरान नूरपुर और ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बारिश व लैंडस्लाइड से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस मौके पर कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार और पूर्व एमएलए अजय महाजन भी उनके साथ रहे. डिप्टी सीएम ने इस दौरान नूरपुर के लदोड़ी, मिंझग्रां तथा ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के रजोल, बाड़ा में लैंडस्लाइड के कारण क्षतिग्रस्त हो चुके मकानों का जायजा लिया.

प्रभावितों का जाना हाल: इस दौारन डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने प्रभावित परिवारों से बात की और उनका हाल जाना. उन्होंने कहा कि इस बरसात में कई लोगों की जीवन भर की पूंजी पानी में बह गई और उनके आशियानें टूट गए हैं. डिप्टी सीएम ने लोगों से कहा कि वे इस कठिन समय में अपना धैर्य बनाए रखें. लैंडस्लाइड के कारण जो लोग भूमिहीन हो गए हैं, उन्हें प्रदेश सरकार भूमि आबंटित करने के साथ मकान बनाने में भी सहायता करेगी.

Deputy CM Mukesh Agnihotri Visit Kangra
कांगड़ा में बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा

कांगड़ा में 15 करोड़ से सुधरेगी पेयजल व्यवस्था: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश में पेयजल योजनाओं को सुचारू बनाने के लिए जलशक्ति विभाग को 61 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है. 15 करोड़ रुपए से कांगड़ा जिले में बाधित हुई पेयजल योजनाओं को बहाल किया जाएगा. वहीं, ज्यादातर पेयजल योजनाओं को बहाल कर दिया गया है, लेकिन कुछ योजनाएं जो अभी तक पानी में डूबी हुई हैं. वहां पर विभाग द्वारा लोगों को टैंकरों के जरिए पीने का पानी मुहैया करवाया जा रहा है. इस दौरान डिप्टी सीएम ने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के भेड खड्ड गांव के 5 परिवारों, जबकि जवाली विधानसभा क्षेत्र के अनूही गांव के तीन तथा नियांगल पंचायत के एक परिवार को एक-एक लाख रुपए की नगद राहत राशि वितरित की गई.

स्थाई पुनर्वास में मदद करेगी सरकार: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने लदोड़ी में प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविर में रह रहे लोगों से भी मुलाकात की. उन्होंने प्रशासन को इन प्रभावित परिवारों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि शीघ्र जारी करने के अलावा भूमिहीन हो चुके लोगों को भूमि की तलाश करने के भी निर्देश दिए, ताकि उनका स्थाई पुनर्वास हो सके.

Deputy CM Mukesh Agnihotri Visit Kangra
डिप्टी सीएम ने किया कांगड़ा का दौरा

बरसात से HRTC को भारी नुकसान: वहीं, इस दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस त्रासदी से एचआरटीसी प्रबंधन को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. सड़कें बंद होने से एचआरटीसी को काफी क्षति पहुंची है. निगम की कई वर्कशॉप को भारी नुकसान हुआ है. जिससे निगम को लगभग 45 करोड़ का नुकसान हुआ है. डिप्टी सीएम ने बताया कि 643 करोड़ रुपए की नूरपुर क्षेत्र की फिन्ना सिंह सिंचाई परियोजना पर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक 300 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. शेष 343 करोड़ रुपए को भी केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है.

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की सुखाहार सिंचाई परियोजना का ड्राफ्त भी केंद्र सरकार को भेजा गया है. जिसकी शीघ्र मंजूरी मिलने की संभावना है. अग्निहोत्री ने आपदा में प्रदेश के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा जनजीवन को सामान्य बनाने एवं जरूरी सुविधाओं को बहाल करने के लिए प्रशंसा की.

ये भी पढे़ं: सीएम ने जेपी नड्डा के साथ बैठक, केदारनाथ-भुज त्रासदी की तर्ज पर हिमाचल के लिए केंद्र से मांगा विशेष पैकेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.