ETV Bharat / state

Kangra News: राज्य के सभी बस अड्डों को चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा विकसितः मुकेश अग्निहोत्री - Kangra News

हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने हरिपुर बस स्टैंड और देहरा में HRTC वर्कशॉप का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड परिसर के स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य के सभी बस अड्डों को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.. (Mukesh Agnihotri inspected HRTC workshop)

Mukesh Agnihotri inspected HRTC workshop
मुकेश अग्निहोत्री ने HRTC वर्कशॉप का किया निरीक्षण
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 3:25 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री रविवार को कांगड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां उप मुख्यमंत्री ने देहरा में एचआरटीसी वर्कशॉप और हरिपुर में बस स्टैंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. दरअसल, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य के सभी बस अड्डों को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को उचित कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही एचआरटीसी की वर्कशॉप्स को भी अपग्रेड किया जाएगा.

126 स्थानों पर बनाए जा रहे हैं 5 चार्जिंग स्टेशन: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चालकों और परिचालकों को विश्राम करने तथा ठहरने के लिए भी उचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि चालक तथा परिचालक बेहतर तरीके से अपना कार्य कर सकें. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को हरित राज्य बनाने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है और प्राइवेट ऑपरेटरों द्वारा इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक टैक्सी और इलेक्ट्रिक ऑटो की खरीद पर पचास फीसद की दर से 50 लाख तक अनुदान देने का फैसला लिया है और राज्य में छह इलेक्ट्रिक कोरिडोर घोषित किए हैं. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में 15 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई हैं और 126 स्थानों पर 5 चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं.

एचआरटीसी के कर्मचारियों ने बताई अपनी समस्या: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के वाहनों के टैक्स जमा करवाने के लिए पेनल्टी एवं ब्याज माफ करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है. राज्य के युवाओं को रोजगार के नजरिये से 500 परमिट जारी करने का फैसला हुआ है और ई-वाहन खरीदने वाले युवाओं को प्रदेश सरकार 4 साल तक गाड़ी हायर करने की योजना पर काम कर रही है. वहीं, इस दौरान एचआरटीसी के कर्मचारियों ने डिप्टी सीएम को अपनी समस्याओं से भी अवगत करवाया.

ये भी पढ़ें: Dharamshala Electric Buses: आज नई बसों को CM दिखाएंगे हरी झंडी, कांगड़ा को मिली 15 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री रविवार को कांगड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां उप मुख्यमंत्री ने देहरा में एचआरटीसी वर्कशॉप और हरिपुर में बस स्टैंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. दरअसल, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य के सभी बस अड्डों को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को उचित कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही एचआरटीसी की वर्कशॉप्स को भी अपग्रेड किया जाएगा.

126 स्थानों पर बनाए जा रहे हैं 5 चार्जिंग स्टेशन: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चालकों और परिचालकों को विश्राम करने तथा ठहरने के लिए भी उचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि चालक तथा परिचालक बेहतर तरीके से अपना कार्य कर सकें. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को हरित राज्य बनाने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है और प्राइवेट ऑपरेटरों द्वारा इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक टैक्सी और इलेक्ट्रिक ऑटो की खरीद पर पचास फीसद की दर से 50 लाख तक अनुदान देने का फैसला लिया है और राज्य में छह इलेक्ट्रिक कोरिडोर घोषित किए हैं. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में 15 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई हैं और 126 स्थानों पर 5 चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं.

एचआरटीसी के कर्मचारियों ने बताई अपनी समस्या: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के वाहनों के टैक्स जमा करवाने के लिए पेनल्टी एवं ब्याज माफ करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है. राज्य के युवाओं को रोजगार के नजरिये से 500 परमिट जारी करने का फैसला हुआ है और ई-वाहन खरीदने वाले युवाओं को प्रदेश सरकार 4 साल तक गाड़ी हायर करने की योजना पर काम कर रही है. वहीं, इस दौरान एचआरटीसी के कर्मचारियों ने डिप्टी सीएम को अपनी समस्याओं से भी अवगत करवाया.

ये भी पढ़ें: Dharamshala Electric Buses: आज नई बसों को CM दिखाएंगे हरी झंडी, कांगड़ा को मिली 15 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.