ETV Bharat / state

Kangra: बनेर खड्ड में बहे जल शक्ति विभाग के जेई का शव मिला, एसडीआरएफ और पुलिस ने किया रेस्क्यू

जल शक्ति विभाग के दौलतपुर अनुभाग में तैनात जेई राजेश कुमार का शव कांगड़ा के नंदपुर भटोली में बरामद कर लिया गया है. दो दिन पहले पेयजल योजना को बहाल करने दौरान राजेश बनेर खड्ड में बह गए थे. पुलिस व SDRF की टीम उनकी तलाश में जुटी थी. पढे़ं पूरी खबर... (Jal Shakti Vibhag Junior Engineer Rajesh).

Junior Engineer Rajesh Dead Body Found in kangra
कांगड़ा में बनेर खड्ड में बहे JE का शव बरामद
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 4:11 PM IST

जल शक्ति विभाग के जेई का शव मिला

धर्मशाला: जल शक्ति विभाग के जूनियर इंजीनयर राजेश चौधरी का शव कांगड़ा के नंदपुर भटोली में बरामद कर लिया गया है. दरअसल, दो दिन पहले जल शक्ति विभाग के जेई राजेश चौधरी बनेर खड्ड में बह गए थे. जिसके बाद लगातार खड्ड के आसपास उनकी तलाश की जा रही थी, फिर भी उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. बताया जा रहा है कि राजेश कुमार जलाड़ी के पास डिब्बा में बनेर खड्ड किनारे बने पंप हाउस निरीक्षण करने के लिए गए थे. वहीं, रास्ते में राजेश का पैर फिसल गया और वह खड्ड के तेज बहाव में बह गए. उनके साथ गए कर्मचारियों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण उनका कुछ पता नहीं चल पाया था.

धर्मशाला के एएसपी सिटी वीर बहादुर ने कहा कि पिछले दो दिनों से जिला कांगड़ा में मूसलाधार बारिश नहीं हो रही है. जिसके चलते नदी नालों में भी पानी का बहाव कम हुआ है. उन्होंने बताया कि कांगड़ा की बनेर खड्ड में जलशक्ति विभाग के दौलतपुर अनुभाग में तैनात जेई के बनेर खड्ड में बहने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाध पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए तुरंत एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों को जेई को तलाश करने के लिए लगा दिया था, लेकिन खराब मौसम खराब और खड्ड में तेज पानी के बहाव होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को राजेश कुमार को तलाश करने में दिक्कत हो रही थी.

30 किलोमीटर दूर कांगड़ा के नंदपुर भटोली में मिला शव: वीर बहादुर ने बताया कि शनिवार सुबह से ही एसडीआरएफ और पुलिस के जवान राजेश कुमार को तलाश कर रहे थे. पानी का बहाव भी कम था जिस कारण आज राजेश कुमार का शव स्पॉट 30 किलोमीटर दूर कांगड़ा के नंदपुर भटोली में बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मैडिकल कॉलेज भेज दिया है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों के सपुर्द कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बनेर खड्ड में बहा JE, पुलिस व SDRF की टीम तलाश में जुटी

जल शक्ति विभाग के जेई का शव मिला

धर्मशाला: जल शक्ति विभाग के जूनियर इंजीनयर राजेश चौधरी का शव कांगड़ा के नंदपुर भटोली में बरामद कर लिया गया है. दरअसल, दो दिन पहले जल शक्ति विभाग के जेई राजेश चौधरी बनेर खड्ड में बह गए थे. जिसके बाद लगातार खड्ड के आसपास उनकी तलाश की जा रही थी, फिर भी उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. बताया जा रहा है कि राजेश कुमार जलाड़ी के पास डिब्बा में बनेर खड्ड किनारे बने पंप हाउस निरीक्षण करने के लिए गए थे. वहीं, रास्ते में राजेश का पैर फिसल गया और वह खड्ड के तेज बहाव में बह गए. उनके साथ गए कर्मचारियों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण उनका कुछ पता नहीं चल पाया था.

धर्मशाला के एएसपी सिटी वीर बहादुर ने कहा कि पिछले दो दिनों से जिला कांगड़ा में मूसलाधार बारिश नहीं हो रही है. जिसके चलते नदी नालों में भी पानी का बहाव कम हुआ है. उन्होंने बताया कि कांगड़ा की बनेर खड्ड में जलशक्ति विभाग के दौलतपुर अनुभाग में तैनात जेई के बनेर खड्ड में बहने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाध पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए तुरंत एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों को जेई को तलाश करने के लिए लगा दिया था, लेकिन खराब मौसम खराब और खड्ड में तेज पानी के बहाव होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को राजेश कुमार को तलाश करने में दिक्कत हो रही थी.

30 किलोमीटर दूर कांगड़ा के नंदपुर भटोली में मिला शव: वीर बहादुर ने बताया कि शनिवार सुबह से ही एसडीआरएफ और पुलिस के जवान राजेश कुमार को तलाश कर रहे थे. पानी का बहाव भी कम था जिस कारण आज राजेश कुमार का शव स्पॉट 30 किलोमीटर दूर कांगड़ा के नंदपुर भटोली में बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मैडिकल कॉलेज भेज दिया है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों के सपुर्द कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बनेर खड्ड में बहा JE, पुलिस व SDRF की टीम तलाश में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.