कांगड़ा: नूरपुर के डमटाल थाना के तहत भदरोया से पुराना डमटाल को जाने बाले लिंक रोड के पास सड़क के किनारे एक युवक का शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई. लोगों ने सड़क किनारे अज्ञात शव का मिलने की सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर डॉक्टर साहिल अरोड़ा ने बताया कि सुबह थाना डमटाल में किसी ने फोन पर भदरोया-पुराना डमटाल को जाने बाले लिंक रोड के किनारे शव मिलने की सूचना दी थी. शव के पास कोई दस्तावेज और पहचान पत्र न मिलने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो पाई. मृतक की उम्र 25 से 30 साल के बीच लग रही है. मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा