धर्मशाला: डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति एवं जिलाला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत जिला कांगड़ा के जिला परिषद एवं पंचायत समिति के 17, 19 और 21 जनवरी, 2021 होने वाले चुनाव में मतपेटियों को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम और 22 जनवरी, 2021 को होने वाली मतगणना के लिए स्थानों का चयन किया गया है.
इन जगहों पर होंगे स्ट्रांग रूम
डीसी कांगड़ा ने बताया कि विकास खंड धर्मशाला की मतपेटियों को राजकीय महाविद्यालय के प्रयास भवन में रखा जाएगा और मतगणना भी प्रयास भवन में ही की जाएगी. विकास खण्ड पंचरूखी की मतपेटियों को कनिष्ठ अभियंता, पंचरूखी के कमरे में रखा जाएगा और मतगणना पंचायत समिति हाल में होगी. विकास खण्ड देहरा की मतपेटियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, देहरा के प्रथम तल में रखा जाएगा और मतगणना भी वहां पर ही होगी. विकास नगरोटा बगवां में मतपेटियों को सुरक्षित रखने और मतगणना भी राजकीय महाविद्यालय, नगरोटा बगवां में ही होगी. विकास खंड भवारना की मतपेटियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के द्धितीय तल के परीक्षा हॉल एक में रखा जाएगा जबकि मतगणना द्धितीय तल के परीक्षा हॉल दो में होगी.
इसी प्रकार विकास खण्ड, नगरोटा सूरियां की मतपेटियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नगरोटा सूरियां में रखा जाएगा और मतगणना भी वहां पर ही होगी. विकास खण्ड, सुलह की मतपेटियों को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के प्रथम तल के कमरा नम्बर तीन व छह में रखा जाएगा और मतों की गणना एसएएस हॉल में होगी. विकास खण्ड, कांगड़ा की मतपेटियों को राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय के सभागृह के साथ वाले कमरे में रखा जाएगा और मतगणना सभागृह में होगी. विकास खण्ड बैजनाथ की मतपेटियों को बचत भवन बैजनाथ में रखा जाएगा और मतगणना भी वहां पर ही होगी. विकास खण्ड फतेहपुर की मतपेटियों को विकास खण्ड अधिकारी के कार्यालय के कमरा नम्बर 10 व 11 में रखा जाएगा और मतगणना पंचायत समिति हॉल में होगी.
पुराना पंचायत समिति हॉल में रखी जाएंगी मतपेटियां
डीसी राकेश प्रजापति ने बताया कि विकास खण्ड, परागपुर की मतपेटियों को पुराना पंचायत समिति हॉल में रखा जाएगा और मतगणना कृषि विभाग के गोदाम नम्बर-दो में होगी. विकास खण्ड, रैत की मतपेटियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत में रखा जाएगा और मतगणना भी वहां पर ही होगी. विकास खण्ड लम्बागांव की मतपेटियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, लम्बागांव में रखा जाएगा और मतगणना भी वहां पर ही होगी. विकास खण्ड, नूरपुर की मतपेटियों को बचत भवन में रखा जाएगा और मतगणना भी वहां पर ही होगी. विकास खण्ड, इन्दौरा की मतपेटियों को राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में रखा जाएगा और वहां पर ही मतगणना होगी.
पढ़ें: शिमला: पर्यटक की गाड़ी से हुई चोरी, मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर दिए पुलिस को जांच के आदेश