धर्मशाला: डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के पहले चरण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला कांगड़ा में 17 जनवरी को पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया है. दूसरे चरण में 19 जनवरी को 274 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. पोलिंग पार्टियों को भी रवाना कर दिया गया है.
दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार रविवार 5 बजे से बंद
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार पिछले कल 5 बजे से बंद हो चुका है. दूसरे चरण में मंगलवार को होने वाले मतदान में जिलाभर में करीब 3.15 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिलाधीश कांगड़ा ने बताया कि पहले चरण के मतदान में करीब 30 कोरोना पॉजिटिव मतदाताओं ने 4 से 5 बजे के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
इन पंचायतों पर हो रहे हैं चुनाव
दूसरे चरण के मतदान में भी कोरोना पोस्टिव मतदाताओं के लिए व्यवस्था की गई है. दूसरे चरण में विकास खण्ड बैजनाथ की 17, विकास खण्ड भवारना की 14, विकास खण्ड देहरा की 27, विकास खण्ड धर्मशाला की 9, विकास खण्ड फतेहपुर की 22, विकास खण्ड इंदौरा की 18, विकास खण्ड कांगड़ा की 18, विकास खण्ड लम्बागांव की 16, विकास खण्ड नगरोटा-बगवां की 16, विकास खण्ड नगरोटा सूरियां की 19, विकास खण्ड नूरपुर की 17, विकास खण्ड पंचरूखी की 12, विकास खण्ड परागपुर की 27, विकास खण्ड रैत की 20 और विकास खण्ड सुलह की 22 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा.
पढ़ें: ये दो 22 साल की युवतियां बनीं पंचायत प्रधान, एक है LAW स्टूडेंट और एक रूरल डेवलपमेंट में कर रही PG