धर्मशाला: हिल टॉप होटल डमटाल में प्राइवेट क्वारंटाइन व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कांगड़ा उपायुक्त राकेश प्रजापति ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. डीसी ने लोगों से सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है.
उपायुक्त ने कहा कि मंगलवार को हिल टॉप होटल डमटाल में प्राइवेट क्वारंटाइन चंबा जिला के एक नागरिक का सैंपल पॉजिटिव आया है और उसे कोविड केयर सेंटर बैजनाथ के लिए शिफ्ट कर दिया है. ये नागरिक दुबई से 13 मई को हवाई यात्रा से अमृतसर पहुंचा था और इसके बाद डमटाल में प्राइवेट क्वारंटाइन हुआ था.
उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी नागरिक अपने ही घरों में रहें और बहुत आवश्यक होने पर ही अपने घरों से निकलें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन और विशेषज्ञों की सलाह का पालन करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बार-बार हाथ धोने, अपने चेहरे को न छूने और सैनिटाइजर के प्रयोग जैसी आम सावधानियों को बरतने से इस संक्रमण से बचा जा सकता है. उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने, घर में बुजुर्गों का ध्यान रखने और इम्यूनिटी बढ़ाने की सलाह दी.
डीसी ने संक्रमण रोकने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का भी आग्रह किया है. उन्होंने लोगों से सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना करने की अपील की. इसके अलावा परिवार या गांव में बाहरी क्षेत्र से आए लोगों के बारे में तुरंत प्रशासन को सूचित करने का आग्रह किया, ताकि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को फैलने वाले कोरोना संक्रमण को खत्म किया जा सके.