धर्मशाला: डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जिला के तमाम एसडीएम को सब डिविजन में एक-एक सरकारी, प्राइमरी स्कूल और एक आंगनबाड़ी केंद्र गोद लेने के दिशा निर्देश जारी किए हैं.
डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से मॉडल प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में विकसित करने की हरसंभव मदद दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि उपमंडल प्रशासन भी नियमित तौर पर गोद लिए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी सुनिश्चित करेंगे और कमियों को दूर करने के लिए कारगर कदम उठाएंगे.
राकेश प्रजापति ने कहा कि आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत प्रत्येक उपमंडल में एक-एक हेलीपैड के लिए भी भूमि चयनित करने के दिशा निर्देश उपमंडलाधिकारियों को दिए गए हैं ताकि आपात समय में चौपर की लैडिंग के लिए बेहतर सुविधा मिल सके.
ये भी पढ़े:6 दशक बाद भगवान कशु नारायण ने किया खीरगंगा में शाही स्नान, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग