धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज, नगर पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम के चुनाव मार्च माह में होने तय हैं. इसके लिए डीसी कांगड़ा ने हिमाचल प्रदेश म्युनिसिपल (परिसीमन एवं आरक्षण) नियम, 2015 की धारा 10 के तहत नगर पंचायत जवाली का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया है. आदेशों के अनुसार नगर पंचायत ज्वाली में वार्ड इस प्रकार से होंगे.
नगर पंचायत ज्वाली का आरक्षण रोस्टर
वार्ड नम्बर-1 भनेई महिला के लिए, वार्ड नम्बर-2 मक्राहन सामान्य वर्ग के लिए, वार्ड नम्बर-3 लब महिला के लिए, वार्ड नम्बर-4 मिनी सचिवालय सामान्य वर्ग के लिए, वार्ड नम्बर-5 केहरियां चौक सामान्य वर्ग के लिए, वार्ड नम्बर-6 लोक निर्माण विश्राम गृह ज्वाली अनुसूचित जाति की महिला के लिए, वार्ड नम्बर-7 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जवाली महिला के लिए, वार्ड नम्बर-8 लक्ष्मी नारायण मंदिर अनुसूचित जाति वर्ग के लिए और वार्ड नम्बर-9 सिविल अस्पताल जवाली महिला वर्ग के लिए निर्धारित किया गया है. यानी नौ में से पांच वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं.
नगर निगम पालमपुर का आरक्षण रोस्टर
वहीं, इसके अलावा उन्होंने कांगड़ा नगर निगम पालमपुर की सीटों के आरक्षण की अधिसूचना जारी की है. वार्ड नम्बर-1 लोहना अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरूष के लिए, वार्ड नम्बर-2 पालमपुर अप्पर महिला वर्ग के लिए, वार्ड नम्बर-3 पालमपुर खास सामान्य वर्ग के लिए, वार्ड नम्बर-4 आईमा सामान्य वर्ग के लिए, वार्ड नम्बर-5 सुग्गर महिला वर्ग के लिए, वार्ड नम्बर-6 घुग्गर खिलडू सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है.
इसके अलावा वार्ड नम्बर-7 बिन्द्रावन सामान्य वर्ग के लिए, वार्ड नम्बर-8 खलेट महिला वर्ग के लिए, वार्ड नम्बर-9 चौकी अनुसूचित जाति वर्ग की महिला के लिए, वार्ड नम्बर-10 मारंडा महिला वर्ग के लिए, वार्ड नम्बर-11 राजपुर अनुसूचित जाति वर्ग महिला के लिए, वार्ड नम्बर-12 घुग्गर टांडा महिला वर्ग के लिए, वार्ड नम्बर-13 टांडा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए, वार्ड नम्बर-14 बनूरी महिला वर्ग के लिए, वार्ड नम्बर-15 होल्टा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. यानी 15 में से आठ वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं.
पढ़ें: कांगड़ा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, इन लोगों को मिलेगी छूट
पढ़ें: कोविड नियम न मानने पर 5000 रुपये जुर्माना, FIR होगी दर्ज: डीसी ऊना