ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन: कांगड़ा उपायुक्त राकेश प्रजापति ने लगवाया टीका, लोगों से की ये अपील - DC KANGRA VACCINATION

कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने टीका लगवाया. कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर ही कांगड़ा जिला में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को 28 दिन बाद वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी.

Vaccination of officers and employees of DC Office Kangra
DC ऑफिस कांगड़ा के अधिकारियों-कर्मचारियों का हुआ टीकाकरण
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 7:26 PM IST

धर्मशाला: कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों सहित 657 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान उपायुक्त राकेश प्रजापति, एडीसी राहुल कुमार और एडीएम रोहित समेत एसीटूडीसी डाॅ. मदन कुमार ने टीकाकरण करवाया.

28 दिन बाद वैक्सीन की दूसरी खुराक

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर ही कांगड़ा जिला में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को 28 दिन बाद वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी. टीकाकरण की प्रक्रिया के दौरान किसी भी केंद्र में कोई भी समस्या और विपरीत घटना सामने नहीं आई है. टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रोटोकॉल की पूरी तरह से निगरानी सुनिश्चित कर रहा है.

वीडियो.

सामाजिक दूरी और फेस मास्क जरूरी

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 16 जनवरी को किया गया. दूसरे चरण में पुलिस और विभिन्न कार्यालयों के फ्रंटलाइन वर्कर के लिए अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी और फेस मास्क का उपयोग करना जरूरी है.

दवाई भी, कड़ाई भी

दवाई आने के बावजूद सभी नागरिकों को कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करना जरूरी है. इससे पहले सीएमओ गुरदर्शन सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कांगड़ा जिला में टीकारण अभियान को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की.

ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: मंडी में बाबा भूतनाथ का माखन लेप से श्रृंगार

धर्मशाला: कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों सहित 657 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान उपायुक्त राकेश प्रजापति, एडीसी राहुल कुमार और एडीएम रोहित समेत एसीटूडीसी डाॅ. मदन कुमार ने टीकाकरण करवाया.

28 दिन बाद वैक्सीन की दूसरी खुराक

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर ही कांगड़ा जिला में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को 28 दिन बाद वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी. टीकाकरण की प्रक्रिया के दौरान किसी भी केंद्र में कोई भी समस्या और विपरीत घटना सामने नहीं आई है. टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रोटोकॉल की पूरी तरह से निगरानी सुनिश्चित कर रहा है.

वीडियो.

सामाजिक दूरी और फेस मास्क जरूरी

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 16 जनवरी को किया गया. दूसरे चरण में पुलिस और विभिन्न कार्यालयों के फ्रंटलाइन वर्कर के लिए अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी और फेस मास्क का उपयोग करना जरूरी है.

दवाई भी, कड़ाई भी

दवाई आने के बावजूद सभी नागरिकों को कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करना जरूरी है. इससे पहले सीएमओ गुरदर्शन सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कांगड़ा जिला में टीकारण अभियान को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की.

ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: मंडी में बाबा भूतनाथ का माखन लेप से श्रृंगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.