ETV Bharat / state

फतेहपुर उपचुनाव के लिए जिलास्‍तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित, इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत - Fatehpur Assembly Constituency

विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के उपचुनाव को देखते हुए चुनाव से संबंधित भ्रष्ट आचरण की सूचना देने के लिए जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय, धर्मशाला में जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर स्थापित करने के आदेश जारी किए हैं.

DC kangra rakesh prajapati
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 6:41 PM IST

धर्मशाला: फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी राजनीतिक दल और उम्मीदवार आदर्श आचार संहिता का पालन कर रहे हैं कि नहीं इसकीन निगरानी के लिए जिला स्तरीय स्थायी समिति का गठन किया गया है.

उप चुनाव के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया

जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि समिति का अधिकार क्षेत्र पूरा कांगड़ा जिला होगा. उन्होंने बताया कि समिति में जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी अध्यक्ष होंगे जबकि पुलिस अधीक्षक कांगड़ा, आयुक्त नगर निगम धर्मशाला, तकनीकी निदेशक-जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी धर्मशाला, मुख्य अभियंता हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (उत्तरी क्षेत्र), मुख्य अभियंता, आईपीएच (उत्तरी क्षेत्र), मुख्य अभियंता एचपीएसईबी, जिला लोक संपर्क अधिकारी, शिक्षा उप निदेशक (माध्यमिक व प्राथमिक), राष्ट्रीय और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सदस्य होंगे. तहसीलदार (निर्वाचन), धर्मशाला सदस्य सचिव होंगे और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट धर्मशाला इस समिति के संयोजक होंगे.

उन्होंने कहा कि उप चुनाव के दौरान जनता की सुविधा को देखते हुए और शिकायतों के निवारण के लिए जिला स्तर की समिति का गठन किया गया है. इस समिति में व्यय निगरानी के लिए नोडल अधिकारी के रूप में एडीसी, धर्मशाला को नियुक्त किया गया है, जबकि परियोजना अधिकारी डीआरडीए कांगड़ा और जिला कोष अधिकारी धर्मशाला भी इस समिति के सदस्य होंगे.

धर्मशाला में जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष

विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के उपचुनाव को देखते हुए चुनाव से संबंधित भ्रष्ट आचरण की सूचना देने के लिए जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय, धर्मशाला में जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर स्थापित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिला राजस्व अधिकारी, कांगड़ा को नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है. कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर 01892-223318 रहेगा. यह नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर चुनाव की घोषणा की तारीख से लेकर चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक चौबीसों घंटे काम करेगा.

जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फरवरी, 2019 में जारी निर्वाचन व्यय की निगरानी के निर्देशों के संग्रह के भाग-बी के पैरा 6 में निहित निर्देशों के अनुपालन करते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि फतेहपुर उपचुनाव को लेकर किसी भी शिकायत के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे यह नियंत्रण कक्ष काम करेगा. फतेहपुर में पूर्व मंत्री सुजान सिंह के निधन के बाद यहां पर उपचुनाव प्रस्तावित है. हालांकि इस विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर तिथि की घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अभी से अपनी तैयारियों को शुरू भी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: देवभूमि का एक ऐसा गांव जहां धूम्रपान और सीटी बजाने पर है प्रतिबंध, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

धर्मशाला: फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी राजनीतिक दल और उम्मीदवार आदर्श आचार संहिता का पालन कर रहे हैं कि नहीं इसकीन निगरानी के लिए जिला स्तरीय स्थायी समिति का गठन किया गया है.

उप चुनाव के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया

जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि समिति का अधिकार क्षेत्र पूरा कांगड़ा जिला होगा. उन्होंने बताया कि समिति में जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी अध्यक्ष होंगे जबकि पुलिस अधीक्षक कांगड़ा, आयुक्त नगर निगम धर्मशाला, तकनीकी निदेशक-जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी धर्मशाला, मुख्य अभियंता हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (उत्तरी क्षेत्र), मुख्य अभियंता, आईपीएच (उत्तरी क्षेत्र), मुख्य अभियंता एचपीएसईबी, जिला लोक संपर्क अधिकारी, शिक्षा उप निदेशक (माध्यमिक व प्राथमिक), राष्ट्रीय और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सदस्य होंगे. तहसीलदार (निर्वाचन), धर्मशाला सदस्य सचिव होंगे और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट धर्मशाला इस समिति के संयोजक होंगे.

उन्होंने कहा कि उप चुनाव के दौरान जनता की सुविधा को देखते हुए और शिकायतों के निवारण के लिए जिला स्तर की समिति का गठन किया गया है. इस समिति में व्यय निगरानी के लिए नोडल अधिकारी के रूप में एडीसी, धर्मशाला को नियुक्त किया गया है, जबकि परियोजना अधिकारी डीआरडीए कांगड़ा और जिला कोष अधिकारी धर्मशाला भी इस समिति के सदस्य होंगे.

धर्मशाला में जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष

विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के उपचुनाव को देखते हुए चुनाव से संबंधित भ्रष्ट आचरण की सूचना देने के लिए जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय, धर्मशाला में जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर स्थापित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिला राजस्व अधिकारी, कांगड़ा को नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है. कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर 01892-223318 रहेगा. यह नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर चुनाव की घोषणा की तारीख से लेकर चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक चौबीसों घंटे काम करेगा.

जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फरवरी, 2019 में जारी निर्वाचन व्यय की निगरानी के निर्देशों के संग्रह के भाग-बी के पैरा 6 में निहित निर्देशों के अनुपालन करते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि फतेहपुर उपचुनाव को लेकर किसी भी शिकायत के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे यह नियंत्रण कक्ष काम करेगा. फतेहपुर में पूर्व मंत्री सुजान सिंह के निधन के बाद यहां पर उपचुनाव प्रस्तावित है. हालांकि इस विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर तिथि की घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अभी से अपनी तैयारियों को शुरू भी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: देवभूमि का एक ऐसा गांव जहां धूम्रपान और सीटी बजाने पर है प्रतिबंध, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.