ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में कन्या पूजन व हवन के साथ नवरात्रि सम्पन्न, श्रद्धालुओं ने माता को चढ़ाये सोने-चांदी समते लाखों रुपये - हवन के साथ नवरात्रि सम्पन्न

ज्वालामुखी मंदिर में सातवें नवरात्रि तक श्रद्धालुओं द्वारा 60 लाख रुपये का चढ़ावा चढ़ाया गया. समापन के दिन ज्वालामुखी मंदिर में डीसी कांगड़ा राकेश और एसडीएम अंकुश शर्मा में मौजूद थे.

DC kangra and sdm at jwalaji temple
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 3:24 PM IST

ज्वालामुखीः विश्व विख्यात श्री ज्वाला मुखी मंदिर में ज्वाला मां का विधिवत पूजन कर अश्विन नवरात्रि का समापन किया गया. इस दौरान मंदिर में डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति और का एसडीएम अंकुश शर्मा ने शीश नवाया और लोगों को दशहरा की भी शुभकामनाएं दी.

नवरात्रि की समापन के अवसर पर ज्वालामुखी पहुंचे डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति का एसडीएम अंकुश शर्मा और मंदिर अधिकारी विशन दास ने स्वागत किया. नवरात्रि के समापन के अवसर पर डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति और एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने विधिवत तौर से पूजन किया.

वीडियो.

एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा, मंदिर अधिकारी विशन दास शर्मा, पुजारी मधुसूदन व पुजारी सौरव शर्मा ने डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति को मां की चुनरी और मां का प्रतिक भेंट किया. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्रि में लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. उन्होंने नवरात्रि और दशहरे की कांगड़ा वासियों को शुभकामनाएं दीं.

वीडियो.

एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने कहा की सातवें नवरात्रि तक श्रद्धालुओं द्वारा 60 लाख रुपये, सोना 40 ग्राम और चांदी 5 किलो ज्वाला मां के चरणों में अर्पित की गई. इन नवरात्रों में मंदिर प्रशसन की तरफ श्रद्धालुओं की सुबिधा के सभी प्रबंध किए हुए थे.

ज्वालामुखीः विश्व विख्यात श्री ज्वाला मुखी मंदिर में ज्वाला मां का विधिवत पूजन कर अश्विन नवरात्रि का समापन किया गया. इस दौरान मंदिर में डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति और का एसडीएम अंकुश शर्मा ने शीश नवाया और लोगों को दशहरा की भी शुभकामनाएं दी.

नवरात्रि की समापन के अवसर पर ज्वालामुखी पहुंचे डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति का एसडीएम अंकुश शर्मा और मंदिर अधिकारी विशन दास ने स्वागत किया. नवरात्रि के समापन के अवसर पर डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति और एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने विधिवत तौर से पूजन किया.

वीडियो.

एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा, मंदिर अधिकारी विशन दास शर्मा, पुजारी मधुसूदन व पुजारी सौरव शर्मा ने डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति को मां की चुनरी और मां का प्रतिक भेंट किया. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्रि में लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. उन्होंने नवरात्रि और दशहरे की कांगड़ा वासियों को शुभकामनाएं दीं.

वीडियो.

एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने कहा की सातवें नवरात्रि तक श्रद्धालुओं द्वारा 60 लाख रुपये, सोना 40 ग्राम और चांदी 5 किलो ज्वाला मां के चरणों में अर्पित की गई. इन नवरात्रों में मंदिर प्रशसन की तरफ श्रद्धालुओं की सुबिधा के सभी प्रबंध किए हुए थे.

Intro:ज्वालामुखी मंदिर में अश्विन नवरात्रों का समापन हवन और कन्या पूजन के साथ किया गया -- पुजारी
नवरात्रों व् दशहरे की देश व् प्रदेशवासियों को शुभकामनाए --डीसी काँगड़ा
ज्वालामुखी मंदिर में सातवें नवरात्रे तक श्रद्धालुओं के द्वारा 60 लाख रुपए का चढ़ावा श्रद्धा के रूप में चढ़ाया गया -एसडीएम,Body:Story idea -- jwalamukhi



विश्व विख्यात श्री ज्वाला मुखी मंदिर में अश्विन नवरात्रों का विधि वध ज्वाला माँ पूजन कर समापन किया गया । इन अश्विन नवरात्रो में दुर्गा माँ कि विशेष पूजा कि जाती हे ।ज्वालामुखी पहुंचने पर डीसी काँगड़ा राकेश प्रजापति का एसडीएम अंकुश शर्मा व् मंदिर अधिकारी विशन दास ने स्वागत किया | इन नवरात्रों के समापन के अवसर पर डीसी काँगड़ा राकेश प्रजापति व् एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने माँ का पूजन विधिवध कर किया | इन अश्विन नवरात्रों में मंदिर प्रशासन कि तरफ से श्रद्धालुओं सुविधा के सभी पुख्ता प्रबंध किए हुए थे । इन नवरात्रों में लाखोंश्रद्धालुओं ने ज्वाला माँ की ज्योतियों के दर्शन किए हुए जैकारे भी लगाए और वाद में कन्या पूजन भी किया | एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा, मंदिर अधिकारी विशन दास शर्मा ,पुजारी मधुसुधन व् पुजारी सौरव शर्मा ने डीसी काँगड़ा राकेश प्रजापति को माँ की चुनरी व् माँ का प्रतिक भेट किया | उन्होंने माँ के दर्शनों के वाद लंगर में सभी श्रद्धालुओं के साथ बैठ कर माँ का प्रसाद ग्रहण किया |
व् \ ओ -डीसी काँगड़ा राकेश प्रजापति ने ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्रों में लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए | उन्होंने नवरात्रों व् दशहरे की काँगड़ा वाशियों व् देश व् प्रदेशवासियों को शुभकामनाए दी |
व्\ओ -- एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने कहा की अश्विन नवरात्रों का समापन बढ़ी धूम धाम से किया गया । इन नवरात्रों के समापन पर ज्वाला माँ कपूजन और हवन और कन्या पूजन किया जाता है । इन नवरात्रों में सातवें नवरात्रे तक श्रद्धालुओं द्वारा 60 लाख रुपए ,सोना 40 ग्राम और चाँदी 5 किलो ज्वाला माँ के चरणों में अर्पित की गई । इन नवरात्रों में मंदिर प्रशसन की तरफ श्रद्धालुओं की सुबिधा के सभी प्रबंध किए हुए थे । जिससे किसी भी श्रद्धालु को परेशानी का सामना न करना पड़े ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.