धर्मशाला: कांगड़ा घाटी के शक्तिपीठों और मंदिरों के कपाट जहां मंगलवार को बंद कर दिए गए हैं, वहीं बुधवार को जिला प्रशासन मंदिरों और शक्तिपीठों में पूजा-आरती की वेब कास्टिंग और यू-टयूब प्रसारण की तैयारियों में जुटा हुआ है. बुधवार को मंदिरों में जिला प्रशासन के निर्देशों पर इसी दिशा में कार्य जारी रहा.
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि प्रदेश सरकार की एडवाइजरी अनुसार पूरे जिला में धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है. धार्मिक स्थलों में पूजा आरती की वेब कास्टिंग और यूट्यूब पर प्रसारण किया जाएगा, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जो फंक्शन अवॉइड किए जा सकते हैं, उन्हें अवॉइड करें, इस बारे में एडवाइजरी जारी की गई है.
राकेश प्रजापति ने कहा कि जो कार्यक्रम स्थगित किए जा सकते हैं, उन्हें किया जाए. रिटायरमेंट सहित अन्य पार्टियों के लिए कहा गया है कि उन्हें स्थगित करें. जिला के कई क्षेत्रों से लोगों ने समारोह के लिए इच्छा जताई हैं, जिन्हें विस्तृत रूप से समझाया गया है. लोगों को भीड़-भाड़ से बचाव की हिदायतें दी गई हैं, अगर कोई इसकी उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: वोल्वो बस होंगी डिसइंफेक्ट, मास्क और सेनिटाइजर की होगी व्यवस्था