कांगड़ा: दुनिया भर में जानलेवा कोरोना वायरस से हो रही मौतों के बाद अब बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा किसी से नहीं मिलेंगे. दलाईलामा दफ्तर ने एहतियात के तौर पर धर्मगुरु के सभी आगामी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. इसकी सूचना एक पत्र जारी करके कर दी गई है.
जारी पत्र के अनुसार धर्मगुरु दलाईलामा अब कोई भी पब्लिक मीटिंग और मुलाकात नहीं करेंगे. दलाईलामा कुछ दिन पहले ही दूसरे राज्यों के दौरे से मैक्लोडगंज स्थित अपने निवास पर लौटे हैं. कोरोना वायरस के फैलने के चलते एहतियातन तौर पर यह कदम उठाया गया है. चीन से आने वाले अनुयायियों से मिलने का नियमित शेड्यूल स्थगित कर दिया गया है.
रोक कब तक रहेगी स्तिथि स्प्ष्ट नहीं
हालांकि धर्मगुरु के कार्यक्रमों पर रोक कब तक रहेगी, दलाईलामा दफ्तर ने अभी तक इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं की है. इसके बाद दलाईलामा मैक्लोडगंज स्थित अपने निवास पर लंबे समय के लिए मेडिटेशन पर चले गए हैं. दलाईलामा से मिलने की अब किसी भी व्यक्ति को इजाजत नहीं होगी.
अनुयायियों को टीचिंग देने के साथ जनता से मिलते थे
दलाईलामा दफ्तर में अब आम लोगों की ओर से दलाईलामा से मिलने और उनकी टीचिंग सुनने के लिए आ रहे अनुरोध स्वीकार करना बंद कर दिए गए हैं. दलाईलामा सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अपने अनुयायियों को टीचिंग देने के साथ जनता से मिलते थे.
ये भी पढ़ें- इस कुंड में स्नान करने से महिलाओं को होती है संतान प्राप्ति!