धर्मशाला: धौलाधार सांस्कृतिक युवा मंच की ओर से बागनी और मंदल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई.
इन योजनाओं के बारे दी जानकारी
सांस्कृतिक युवा मंच द्वारा सशक्त महिला योजना, बेटी है अनमोल योजना, मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना इत्यादि की जानकारी दी गई. बताया गया कि सशक्त महिला योजना के अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने व उनके सशक्तिकरण के लिए सशक्त महिला योजना आरम्भ की गई है.
बेटी है अनमोल योजना
योजना के तहत जिला स्तर से लेकर सशक्त महिला केन्द्रों व आंगनवाड़ी केंद्र स्तर तक विधिक साक्षरता व महिला अधिकार जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं. लड़कियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेटी है अनमोल योजना कारगर भूमिका निभा रही है.
योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों में जन्मी बालिकाओं के नाम बैंक अथवा डाकघर में 12,000 रुपये जमा किए जाते हैं, जिन्हें 18 वर्ष की आयु होने पर लड़की द्वारा आहरित किया जा सकता है. वर्ष 2018 से पूर्व यह राशि 10,000 रुपये थी, जिसे वर्तमान प्रदेश सरकार ने बढ़ाकर 12,000 रुपये प्रति बालिका किया गया है. इसके अतिरिक्त ज्वालाजी विधानसभा क्षेत्र में चंगर कला मंच द्वारा अम्ब पठियार में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए.
ये भी पढ़ें- हमीरपुर में जल शक्ति विभाग के SDO और JE के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें: जेबीटी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने धर्मशाला में निकाली रैली, सरकार के खिलाफ नारेबाजी