धर्मशाला: इस वर्ष जिला मुख्यालय में दशहरा उत्सव पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नहीं किया जाएगा. समय व स्थान की कमी के चलते उपचुनाव व इन्वेस्टर मीट को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया गया है.
डेढ़ माह के लिए इन्वेस्टर मीट के चलते पुलिस ग्राउंड को बुक किया गया है. ऐसे में दशहरा उत्सव धर्मशाला का आयोजन डीआईजी ऑफिस के पीछे स्थित ग्राउंड में किया जा रहा है और पुलिस ग्राउंड को इन्वेस्टर मीट के लिए तैयार किया जा रहा है. वहीं, धर्मशाला में इन दिनों उपचुनाव की तैयारियां भी जोरों पर है.
इस बार दशहरा उत्सव का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन दशहरा उत्सव का आयोजन पारंपरिक ढंग से करवाने जा रहा है, जबकि सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नहीं किया जाएगा.
गौरतलब है कि जिला कांगड़ा के दशहरा उत्सव का अपना आकर्षण है. यहां देश व विदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग दशहरा उत्सव देखने के लिए आते हैं. इस बार भले ही आयोजन बड़े स्तर पर नहीं होगा, लेकिन दशहरा उत्सव की सारी परंपराओ को निभाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिमला में ऐसे दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश , रिज मैदान पर 108 कन्याओं का पूजन
वही डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि प्रदेश भर में दशहरा उत्सव मनाया जाता है. धर्मशाला में उपचुनाव और इन्वेस्टर मीटर के चलते दशहरा उत्सव का आयोजन डीआईजी ऑफिस के पीछे किया जा रहा है. जिसमें सांस्कृतिक संध्या नहीं होगी, जबकि दशहरा उत्सव का आयोजन पारंपरिक ढंग से किया जाएगा.