ज्वालामुखी: देशभर में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी मंदिर में इस दौरान श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिली. मंदिर परिसर में मंगलवार सुबह से ही सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंच रहे हैं. रात के समय भी श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में एकाएक बढ़ गई.
बता दें कि मकर संक्रांति पर ज्वालाजी मंदिर में करीब 7 हजार श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और बुधवार को भी यह क्रम जारी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. मकर संक्रांति के पर्व पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में मूंगफली, रेवड़ी और मेवे का प्रसाद चढ़ाया. वहीं, मंदिर में विशेष रूप से लंगर में श्रद्धालुओं को खिचड़ी परोसी गई. ज्वालामुखी शहर में दुकानदारों ने 101 किलो खिचड़ी और हलवे का प्रसाद बांटा.
ज्वालामुखी मंदिर के पुजारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि पौष मास के सूर्य मकर राशि पर इस संक्रांति को मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि इस दिन से सूर्य की उत्तरायण गति आरंभ होती है. बता दें कि ज्वालाजी के गोरख डिब्बी, मुरली मनोहर, अष्टभुजा, नागनी मंदिर और भैरव मंदिर में भी श्रद्धा का सैलाब उमड़ा. कालेश्वर में ब्यास नदी के तट और पंजतीर्थी में बड़ी तादाद में लोगों ने पवित्र स्नान किया.
ये भी पढ़ें: विद्युत उपमंडल कक्कड़ में बिजली चोरी का मामला, विभाग ने ठेकेदार से वसूला जुर्माना