धर्मशाला: रविवार को जिला कांगड़ा में हुए नगर पंचायत और नगर परिषदों के चुनाव को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. लोगों ने बढ़-चढ़कर अपने मतदान का प्रयोग किया.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिला कांगड़ा में रविवार को 5 नगर परिषदों और 3 नगर पंचायतों में वोट डाले गए. जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि कुछ जगहों पर कोरोना संक्रमित मरीज ने मतदान की इच्छा जाहिर की थी, उनके लिए इंतजाम किए गए थे और उन्होंने भी वोट डाला है.
शांति पूर्ण मतदान संपन्न
उन्होंने बताया कि नगरोटा बगवां और ज्वाली में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज ने मतदान किया, जबकि शाहपुर में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों ने मतदान किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ज्वाली नगर पंचायत में 77.6 फीसदी लोगों ने मतदान किया है. उन्होंने कहा कि जिलाभर में आज हुए चुनाव पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण संपन्न हुए हैं और किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है.
ये भी पढ़ेंः- मंडी: रिवालसर नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने लहराया जीत का परचम