ETV Bharat / state

दंपति ने किया धनोट गांव को जोड़ने वाला रास्ता बंद, 80 घरों के लोग परेशान - jawalaji

धनोट गांव का रास्ता चार दिन से बंद होने के चलते लोग परेशान, गांव के एक परिवार ने रोका रास्ता, 80 घरों को जोड़ता है यह रास्ता.

धनोट गांव का चार दिन रास्ता बन्दं
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 7:40 AM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा की कमलोटा पंचायत के तहत धनोट गांव को जाने वाला रास्ता पिछले चार दिन से बंद है. क्षेत्र की एक महिला व उसके पति पर धनोट को जोड़ने वाले रास्ते को बंद करने के आरोप लगे हैं. जिसे लेकर लोगों नें स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज की है.

पुलिस ने आरोपीयों पर आईपीसी की धारा 431, 427, 34 व पीडीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले कि पुष्टि डीएसपी तिलक राज ने की है. बताया जा रहा है कि तकरीबन 80 घरों को ये रास्ता जोड़ता है, ऐसे में रास्ते से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रसाशन से मांग की है कि वह जल्द से जल्द इस मार्ग को दोबारा बहाल करें. मामले को लेकर डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज ने कहा कि पुलिस में शिकायत आने के बाद रास्ते को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने जगह का निरीक्षण किया है, साथ ही सभी लोगों के बयान इस रास्ते को लेकर दर्ज किए हैं. जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा, इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

कांगड़ा: जिला कांगड़ा की कमलोटा पंचायत के तहत धनोट गांव को जाने वाला रास्ता पिछले चार दिन से बंद है. क्षेत्र की एक महिला व उसके पति पर धनोट को जोड़ने वाले रास्ते को बंद करने के आरोप लगे हैं. जिसे लेकर लोगों नें स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज की है.

पुलिस ने आरोपीयों पर आईपीसी की धारा 431, 427, 34 व पीडीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले कि पुष्टि डीएसपी तिलक राज ने की है. बताया जा रहा है कि तकरीबन 80 घरों को ये रास्ता जोड़ता है, ऐसे में रास्ते से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रसाशन से मांग की है कि वह जल्द से जल्द इस मार्ग को दोबारा बहाल करें. मामले को लेकर डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज ने कहा कि पुलिस में शिकायत आने के बाद रास्ते को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने जगह का निरीक्षण किया है, साथ ही सभी लोगों के बयान इस रास्ते को लेकर दर्ज किए हैं. जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा, इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Intro:धनोट गांव का रास्ता 4 दिन से बन्द होने के चलते जनता परेशान, 80 घरों को जोड़ता है रास्ता

रास्ता बन्द होने के चलते बुजुर्गों, बच्चों सहित महिलाओं को आ रही परेशानी
बीमार लोगों को उठाकर पहुँचाया जा रहा अस्पताल, वाहनों के भी रुके पहिये
लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द सड़क खुलवाने की उठाई मांग
मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी बहसबाजी करते हुए दिखे रास्ता बंद करने वाला परिवारBody:
ज्वालामुखी, 8 अगस्त (नितेश): कमलोटा पँचायत के तहत धनोट गाँव को जाने बाला रास्ता बीते 4 दिन से बन्द पड़ा है। क्षेत्र की एक महिला विद्या देवी व उसके पति अनिल कुमार निवासी धनोट पर गांव धनोट को जोड़ने बाले एकमात्र रास्ते को बंद करने का आरोप अशोक कुमार पुत्र प्रेम चंद निवासी पुतड़ियाला ने लगाया है, जिसे लेकर उन्होंने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इधर पुलिस ने भी अशोक कुमार की शिकायत के आधार पर आई पी सी की धारा 431, 427, 34 व पी.डी.पी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। डी एस पी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि तकरीबन 80 घरों को ये रास्ता जोड़ता है, ऐसे में यहां से गुजरने बाले लोगों में सबसे ज्यादा समस्या बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को पेश आ रही है। पत्थर फेंक कर बन्द की गई सड़क के चलते लोगों की गाड़ियां घरों से नही निकल पा रही है, ऐसे में यहां वाहनों के पहिये भी रुक गए है। यही नही सड़क बन्द होने के चलते गाड़ियां न चलने से बीते रोज गाँव मे हुए एक बीमार आदमी को उठाकर अस्पताल पहुचाँना पड़ा। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रसाशन से मांग की है कि वह जल्द से जल्द इस सड़क को खुलबा दें, ताकि क्षेत्रवासी राहत की सांस लें।
हालांकि शुक्रवार को बन्द रास्ते की छानबीन के लिए मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ भी उक्त रास्ते को बंद करने के आरोप में फंसे पति पत्नी यहां पुलिस प्रसाशन के साथ भी उलझते हुए नजर आए।


दोनों पति पत्नी पर अशोक कुमार ने ये लगाएं है आरोप
शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने थाने में दर्ज अपनी शिकायत में कहा कि विद्या देवी व उसके पति अनिल कुमार जो धनोट के निवासी है उन्होंने गाँव धनोट को जाने बाला रास्ता कमलोटा से बन्द कर दिया, जोकि सार्वजनिक है। इधर, इस मामले को लेकर पँचायत प्रधान ने भी सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप इन दोनों पर लगाया है, साथ ही इस मामले पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाने की मांग की है। कमलोटा पंचायत प्रधान का कहना है कि पीढ़ियों से यही रास्ता चला आ रहा है और बीते 10 या 12 साल पहले इस रास्ते को बनाया गया था, तबसे यही रास्ता यहाँ लोगों द्वारा प्रयोग किया जाता है। और रास्ते का काम भी पंचायत के द्वारा ही करबाया गया है।


बीते रोज प्रधान की अगुबाई में डी एस पी से मिला था प्रतिनिधिमंडल
बता दे कि बीते रोज कमलोटा पँचायत के तहत गाँव धनोट को जाने बाले रास्ते को एक महिला द्वारा बन्द किये जाने को लेकर उक्त पँचायत के लोग प्रधान अजय की अगुबाई में डी एस पी ज्वालाजी तिलक राज से मिला था और इस मामले पर उचित कार्रवाई की मांग की थी।


फोटो कैप्शन
1. ज्वालामुखी : कमलोटा में गांव धनोट को जोड़ने बाले एकमात्र रास्ते का जायजा लेती ज्वालाजी पुलिस टीम व उक्त रास्ता रोकने बाले सदस्यों से बात करते हुए। नितेशConclusion:बयान
इस मामले को लेकर डी एस पी ज्वालाजी तिलक राज ने कहा कि पुलिस ने शिकायत आने के बाद इस रास्ते को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को पुलिस ने जगह का निरीक्षण किया है, साथ ही सभी लोगों के बयान इस रास्ते को लेकर दर्ज किए है। जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा, इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.