धर्मशालाः जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. हाल ही में दिल्ली से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस युवक के साथ दिल्ली से दो अन्य युवकों भी कांगड़ा पहुंचे हैं. युवक में लक्षण दिखाई देने पर उसकी जांच की गई, जिसके बाद युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव युवक को पंचायती राज ट्रेनिंग इंस्टीटयूट में रखा जाएगा, जिसके लिए प्रशासन ने व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं.
कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक 28 अप्रैल को दिल्ली से वापस आया था. युवक की पहचाना कर ली गई है, 25 वर्षीय युवक जिला कांगड़ा का ही निवासी है. कोरोना संक्रमित युवक दिल्ली में एक कुरियर कंपनी में काम कर रहा था.
वहीं, इस युवक के साथ अन्य दो युवक भी कांगड़ा वापस आए हैं. यह तीनों एक टैक्सी से जिला कांगड़ा में 28 अप्रैल को पहुंचे थे, दो अन्य युवक दरिणी और रेत क्षेत्र के रहने वाले है. साथ ही युवक के संपर्क में जो भी लोग आए हैं, प्रशासन ने उन्हें ट्रेस कर लिया है और उनके भी सैंपल लिए जाएंगे.
इस मामले की डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने पुष्टि की है. डीसी ने कहा कि कांगड़ा तहसील का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और युवक के संपर्क में आए लोगों को भी ट्रेस कर लिया गया है.
बता दें कि जिला कांगड़ा में अब तक कुल सात कोरोना मरीज पाए गए हैं. जिसमें से 4 ठीक हो चुके हैं और एक कि मौत हो चुकी है, वहीं दो मरीजों का उपचार चल रहा है.
पढ़ेंः 500 साल पुरानी अकबर नहर के आएंगे अच्छे दिन, होगा जीर्णोद्धार