ज्वालामुखी: हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का क्रम लगातार जारी है. ज्वालामुखी में सोमवार को चेनई और मंगलवार को महाराष्ट्र से 95 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. बुधवार को 95 में से 92 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि अन्य 3 युवकों के सैंपल दोबारा परीक्षण के लिए लगाए जाएंगे.
इस बीच ये 3 लोग संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रहेंगे, बाकि लोगों को घर भेज दिया जाएगा. ये जानकारी ज्वालामुखी अस्पताल के सीएमओ डॉ. प्रवीण ने दी है. उन्होंने कहा कि इनके अलावा अन्य 9 लोगों को भी यहां संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. जिनकी समय-समय पर विभाग की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही मेडिकल टीम इन लोगों के सैंपल भी ले रही हैं.
जानकारी के अनुसार यहां लाकर संस्थागत क्वारंटाइन किए हुए जिला कांगड़ा से सबंधित सभी 92 लोगों को कोविड-19 के परीक्षण के बाद अपने-अपने घरों को भेज दिया गया है. बुधवार को स्थानीय प्रसाशन ने तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ये फैंसला लिया.
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों और अन्य वाहनों से इन लोगों को अपने-अपने घरों को रवाना कर दिया. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन के चलते बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों की घर वापसी के लिए सरकार ने कसरत करते हए लोगों को एक विशेष ट्रेन के माध्यम से चेनई से पठानकोट और महाराष्ट्र से ऊना ट्रेन की ओर से पहुंचाया था.
इसके बाद कोरोना संक्रमण करने के मकसद से अलग-अलग जिलों से सबंधित लोगों को अलग-अलग स्थानों पर संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में भेज दिया था. इसके तहत ज्वालामुखी के गीता भवन, अग्रवाल ट्रस्ट धर्मशाला और गोपीमल कुठियाला धर्मशाला में कुल 95 लोगों को क्वारंटाइन किया था.