धर्मशालाः डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडीकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में कोरोना पॉजिटिव मरीज का सैंपल शुक्रवार को हुई जांच के दौरान निगेटिव पाया गया है. साथ ही मरीज के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और शनिवार को उसको अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा.
इस मरीज को छुट्टी देने से पहले टीएमसी की लैब में उसके सैंपल को दोबारा जांचा जाएगा और इसके बाद मरीज को घर भेजा जाएगा. शुक्रवार को ही टांडा मेडकील कॉलेज की लैब में 4 सेंपल की जांच की गई. इसमें सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 1 सैंपल फेल हुआ है. फेल हुए सैंपल को शनिवार को दोबारा से जांचा जाएगा.
गौरतलब है कि जिला कांगड़ा में ही कोरोना वायरस संक्रमित 3 मरीजों की पुष्टि हुई थी. इसमें 2 मरीज टीएमसी में उपचाराधीन थे और 1 तिब्ब्ती मूल के बुजुर्ग की मृत्यु हो गई थी.टांडा में उपचाराधीन 1 मरीज पहले ही स्वस्थ हो गया था और उसको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
अस्पताल से छुट्टी के बाद उसे होम क्वांरटाइन किया गया है. अब टांडा में उपचाराधीन कोरोना वायरस के संक्रमित दूसरे मरीज की भी आज सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है.
बता दें कि जिस महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है वह जिला कांगड़ा के शाहपुर की रहने वाली है और दुबई से 19 मार्च को वापिस लौटी थी. महिला की उम्र 63 साल है.
वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि शुक्रवार को टांडा की लैब में जांचे गए 4 में से 3 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 1 सैंपल फेल हुआ है.
टीएमसी में भर्ती कोरोना पॉजिटिव कांगड़ा की मरीज की रिपोर्ट भी आज निगेटिव पाई गई है और शनिवार को डिस्चार्ज से पहले दोबारा एक बार मरीज के सैंपल की जांच की जाएगी.
पढे़ंः प्रदेश सरकार का फैसला, स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे पैरामेडिकल स्टाफ के पद