कांगडा: कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक शख्स ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने कांगडा अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई था. बाद में जब उसने डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में दोबारा टेस्ट करवाया तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके बाद शख्स ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया.
मामले की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस
हंगामे की सूचना अस्पताल प्रशासन ने एसडीएम कांगड़ा व पुलिस को दी. पुलिस के आने के बाद उस व्यक्ति ने माफी मांगी और अपनी गलती को स्वीकार किया. बीएमओ तियारा डॉ. संजय भारद्वाज ने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार अगर कोई व्यक्ति एक जगह पॉजिटिव आता है तो वह पॉजिटिव ही माना जाता है और उसे दूसरी जगह टेस्ट नहीं करवाना होता है.
नियमों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई
एसडीएम अभिषेक वर्मा ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के काम में बाधा उत्पन्न करता है या दुर्व्यवहार करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आर्थिक दंड अथवा कारावास या दोनों का प्रावधान है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कृपया इस कोविड महामारी के दौरान सरकार का सहयोग करें. उन्होंने बताया कि कांगड़ा उपमंडल अस्पताल में एक पुलिसकर्मी को तैनात कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कांगड़ा में ली कोरोना हालातों की जानकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा