बैजनाथ/कांगड़ा: उपमंडल बैजनाथ की संसाल पंचायत के अंतर्गत ठठारना गांव के संसाल लिंक रोड की हालत खस्ता हो गई है. यहां वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है. बता दें कि यह लिंक रोड नालागढ़ और संसाल मेन बाजार को आपस में जोड़ता है.
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण वर्ष 2000 में शुरू हुआ था. 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह सड़क अपनी बदहाली के आंसू बहा रही है. सड़क की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि यहां वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है. हर दिन दो पहिया वाहन हादसे का शिकार हो रहे है और लोगों को जान-माल का नुकसान हो रहा है.
ग्रामीण जय सिंह ने कहा कि 20 साल बीत जाने के बाद यह सड़क अब एक नाले में तबदील हो गई है. स्थानीय विधायक और विभाग की ओर से कोई इस सड़क की सुध लेने नहीं आया. इससे पहले भी ग्रामीणों ने कई बार पूर्व व वर्तमान विधायक से इस समस्या को हल करने की मांग की है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इस सड़क का निर्माण नहीं करवाया गया है.
ग्रामीणों में सड़क की इस हालत को लेकर प्रशासन, सरकार व विभाग के खिलाफ भारी रोष है. उन्होंने कहा कि अगर कुछ समय में सड़क का काम शुरू नहीं हुआ तो वह आने वाले विधानसभा व पंचायती चुनावों का बहिष्कार करेंगे. वार्ड सदस्य मोहिंद्र सिंह ने कहा कि गांव के लिंक रोड़ को संसाल बाजार से जोड़ा जाए. उन्होंने विधायक से सड़क के अधूरे निर्माण को जल्द पूरा करवाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: विधायक निधी बंद कर राजनीति कर रही जयराम सरकार