धर्मशाला: चुनावी समय में कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल को संभावित मुश्किलों से घेरने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो 2 मिनट छह सेकेंड का है. वीडियो में काफी संख्या में लोग हॉल में बैठे हुए हैं. हॉल में मौजूद पवन काजल जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. लोग पवन काजल के समर्थक और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं
कोने में बैठे कुछ लोग शराब के रंग जैसा पेय पदार्थ पी रहे हैं. हलांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. पवन काजल कांग्रेस प्रत्याशी हैं. लोकसभा चुनाव में खर्च की सीमा तय होती है. ऐसे में प्रत्याशी को खर्च का सारा हिसाब चुनाव आयोग को देना होता है. ऐसे में अगर ये पार्टी पवन काजल के समर्थकों की है तो क्या पवन काजल ने इसके खर्च का ब्यौरा चुनाव आयोग को दिया है.
बता दें कि अभी हाल ही में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के खिलाफ पैम्फलेट और पोस्टर मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है. इस संबंध में प्रदेश निर्वाचन विभाग के आदेश पर जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा कार्यालय की ओर से पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने सदर थाना धर्मशाला में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.