धर्मशाला: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने सरकार पर निशाना साधा है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दीपक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठे आंकड़े पेश कर हवा-हवाई बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा राज में नमक की कीमत 40 रुपये किलो है. खाद्य तेल 165 रुपए लीटर तो दालें 150 रुपए किलो के हिसाब से आमजन को मिल रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम सौ रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा छूने की ओर है.
मुख्यमंत्री झूठे आंकड़े पेश कर जनता को कर रहे गुमराह
कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री दिन में सपने देख रहे हैं और झूठे आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का यह कहना कि पंचायतीराज चुनावों में भाजपा को 70 प्रतिशत स्थानों पर जीत प्राप्त हुई है, जो झूठ का पुलन्दा है. सच्चाई यह है कि भाजपा के 70 प्रतिशत अधिकृत प्रत्याशियों को चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है. अगर भाजपा जीती होती तो मुख्यमंत्री मंडी में भाजपा-कांग्रेस दोनों को हरा कर जीते प्रत्याशी को जिला परिषद अध्यक्ष नहीं बनाते.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस बार के चुनावों में यह पहली बार हुआ है कि आजाद उम्मीदवारों की बैसाखियों के सहारे भाजपा ने सत्ता हासिल की है. अगर भाजपा ने अपने दम पर बहुमत हासिल किया होता तो आजाद जीते प्रत्याशियों की खरीद-फरोख्त में सत्ता का दुरूपयोग नहीं करती.
महंगाई पर नियंत्रण नहीं
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को अन्य गैरजरूरी बातों पर बयानबाजी करने के बजाय आसमान छू रही महंगाई पर नियंत्रण के उपाय खोजने चाहिए. महंगाई के मुद्दे पर भाजपा सरकार की चुप्पी से साफ जाहिर है कि यह सरकार बड़े औद्योगिक घरानों की देखरेख को ही अपना मुख्य कर्तव्य समझती है. प्रदेश सरकार ने अपने 3 साल के कार्यकाल में एक बार भी महंगाई पर चर्चा करना या फिर उपाय करना आवश्यक नहीं समझा.
ये भी पढ़ेंः- शिमला: कार्यालय के उद्घाटन से पहले ही आपस में भिड़े AAP पार्टी के कार्यकर्ता