पालमपुरः पालमपुर में पूर्व सीपीएस एवं सुलह विधानसभा के कांग्रेसी नेता जगजीवन पाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि बढ़ते कोरोना के प्रकोप को लेकर के प्रदेश सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की सुलह विधानसभा क्षेत्र में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. धाम एवं समारोह के आयोजन की आड़ में सैकड़ों की तादाद को इकट्ठा करके सरकार की एडवाइजरी फॉलो नहीं की जा रही.
जगजीवन पाल ने सुलह विधानसभा में भाजपा पर कोरोना प्रोटोकॉल को न अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि अगर वर्तमान दौर में भाजपा सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी से बाहर जाकर सभाओं व जलसों का आयोजन किया जाता है तो कांग्रेसी जनमानस के हित में जलसे एवं समारोह के आयोजनों का कड़ा संज्ञान लेकर विरोध दर्ज करेगी.
'भाजपा अपनी हार से है हताश'
जगजीवन पाल ने कहा कि सुलह विधानसभा में भाजपा पंचायती राज चुनाव, जिला परिषद एवं हाल ही में निगम चुनावों में मिली करारी हार से हताश व परेशान है. उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत 'पंचवटी योजना' जिसे पंचायतों में लागू किया गया है. इसका उद्घाटन सिर्फ केंद्र के मंत्रियों व सांसद ही कर सकते हैं, लेकिन सुलह विधानसभा क्षेत्र में सरकारी प्रोटोकॉल को अनदेखा करके प्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा इनके उद्घाटन किए जा रहे हैं, इन योजनाओं के उद्घाटन पर भी कांग्रेस कड़ा संज्ञान लेगी.
नशा माफिया को कुछ भाजपा के नेता का संरक्षण
जगजीवन पाल ने क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नशा माफिया को कुछ भाजपा के नेता संरक्षण दे रहे हैं. हाल ही में पकड़ा गया एक युवक क्षेत्र के भाजपा महिला मंडल की एक पदाधिकारी का नजदीकी है, ऐसे में नशा माफिया को लेकर हुई गिरफ्तारी इस बात की गवाह है कि नशे के कारोबारियों को भाजपा के कुछ पदाधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास नाम की कोई चीज नहीं है और लोगों का महंगाई से बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस शीघ्र ही सरकार को घेरने के लिए सड़कों पर उतरेगी.
ये भी पढ़ेंः- बिलासपुर अस्पताल में मरीज के साथ एक ही अटेंडेंट को मिलेगी एंट्री, बिना मास्क के भी नहीं मिलेगा प्रवेश