पालमपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में सुलह से कांग्रेस प्रत्याशी रहे जगदीश सिपहिया का निधन हो गया. वह कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके थे. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता जगदीश सिपहिया का शुक्रवार को चंड़ीगढ़ में एक निजी अस्पताल में बीमारी के बाद निधन हो गया. वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह का करीबी माना जाता था.
आज होगा अंतिम संस्कार: कांग्रेस नेता जगदीश सिपहिया का आज उनके पैतृक गांव सकोह में अंतिम संस्कार किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, कांग्रेसी नेता जगदीश सिपहिया कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. अभी हाल ही के चुनावों में कांग्रेस ने इन्हें कांगड़ा के सुलह विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे. जगदीश सिपहिया 6 बार के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह गुट के करीबी माने जाते थे. इसलिए सुलह में काफी जद्दोजहद के बाद वो टिकट लाने में कामयाब रहे थे, लेकिन कांग्रेस के बागी प्रत्याशी जगजीवन पाल के खड़ा होने से वह चुनाव हा गए थे.
हम सबसे प्रिय जगदीश सिपहिया नहीं रहे: कांगड़ा के जयसिंहपुर से कांग्रेस विधायक यादवेंद्र गोमा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हम सब के प्रिय कांगड़ा सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष जगदीश चंद सिपहिया आज हमारे बीच नहीं रहे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान दें. परिजनों व समर्थकों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें. दिवंगत आत्मा को शत-शत नमन हार्दिक श्रद्धासुमन. ll ॐ शाँतिll.
ये भी पढ़ें : जगदीश सिपहिया ने ठोकी KCCB चुनाव में ताल, प्रदेश सरकार पर भी साधा निशाना