ETV Bharat / state

'फिशरमेन कोऑपरेटिव सोसायटी' देहरा में धांधली के आरोप, 40 सालों से एक ही व्यक्ति ले रहा ठेका

देहरा में मछली खरीद के ओपन ठेके की बोली को लेकर द पौंग डैम फिशरमेन कोऑपरेटिव सोसायटी' शेयर होल्डर मदन लाल डोगरा ने अपनी ही सोसायटी में हो रही धांधली की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर 1100 पर की है. इस मामले में विजिलेंस से जांच की मांग की गई है.

CM helpline on fish purchasing scam
CM helpline on fish purchasing scam
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 4:41 PM IST

कांगड़ा: 'द पौंग डैम फिशरमेन कोऑपरेटिव सोसायटी' देहरा में मछली खरीद के ओपन ठेके की बोली में धांधली के आरोप हैं. खास बात यह है कि उक्त सोसायटी के शेयर होल्डर मदन लाल डोगरा ने अपनी ही सोसायटी में हो रही धांधली की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर 1100 पर की है और विजिलेंस से जांच की मांग की है.

जानकारी के अनुसार मदन लाल डोगरा ने सीएम हेल्पलाइन पर फिशरमेन कोऑपरेटिव सोसायटी देहरा में कई वर्षों से हो रही धांधली और पैसे के दुरुपयोग को लेकर शिकायत की है. डोगरा ने शिकायत में ठेकेदार और सोसायटी की मिलीभगत से शिकारियों व सरकार को भी चुना लगाने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की15 फिशरीज कोऑपरेटिव सोसायटी में मछली खरीद के सबसे कम रेट देहरा में पौंग डैम के शिकारियों को मिल रहा है.

वीडियो.

शिकायतकर्ता मदन लाल डोगरा ने कहा कि फिशरीज डिपार्टमेंट सनोट देहरा में बोली के दौरान सरेआम धांधली हो रही है. उन्होंने कहा कि मछली खरीद की शर्त के बिना ही शर्त लगाई गई कि ठेकेदार के पास 10 कनाल जमीन भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षों से एक ही व्यक्ति बोली ले रहा है इसकी कड़ी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मिली भगत से सरकार के राजस्व में चूना लग रहा है.

शिकारियों से भेदभाव

शिकायत कर्ता मदन लाल डोगरा ने कहा कि मैंने गर्मियों में मछली खरीदने का रेट 150 रुपये, सर्दियों का 250 रुपये भरा था. उन्होंने कहा कि कॉपरेटिव सोसायटी खटियाड़ में गर्मियों में 180 रुपये प्रति किलो और सर्दियों में 265 रुपये प्रति किलो मछली खरीद के नए रेट तय हो चुके हैं. इस बार मार्केट में 500 से 600 रुपये मछली बिक रही है और शिकारियों को मिलने वाले दाम ऊंट के मुंह में जीरा के समान हैं.

10 कनाल भूमि की कोई शर्त नहीं, बाहरी ठेकेदार के लिए बने हैं नियम: जय सिंह

एसिस्टेंट डायरेक्टर फिशरीज, जय सिंह ने कहा कि सोसायटी बोली करवाती है. उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार ही बोली करवाई गई है और इसमें इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि गर्मियों में 140 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया है. वहीं, सर्दियों में 200 रुपये से बढ़ाकर 215 रुपये कर दिया गया है.

जय सिंह ने यह भी माना कि ठेके की बोली के लिए 10 कनाल भूमि की आवश्यकता स्थानीय ठेकेदार के लिए नहीं होती है. उन्होंने कहा कि यह सभी शर्तें दूसरे राज्य से संबधित ठेकेदार पर लगाई जा सकती है.उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति ठेके की बोली लगा सकता है.

ये भी पढ़ें:-देवता के नाम पर जातीय भेदभाव का मामला, डीएसपी (एलआर) करेंगे मामले की जांच

कांगड़ा: 'द पौंग डैम फिशरमेन कोऑपरेटिव सोसायटी' देहरा में मछली खरीद के ओपन ठेके की बोली में धांधली के आरोप हैं. खास बात यह है कि उक्त सोसायटी के शेयर होल्डर मदन लाल डोगरा ने अपनी ही सोसायटी में हो रही धांधली की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर 1100 पर की है और विजिलेंस से जांच की मांग की है.

जानकारी के अनुसार मदन लाल डोगरा ने सीएम हेल्पलाइन पर फिशरमेन कोऑपरेटिव सोसायटी देहरा में कई वर्षों से हो रही धांधली और पैसे के दुरुपयोग को लेकर शिकायत की है. डोगरा ने शिकायत में ठेकेदार और सोसायटी की मिलीभगत से शिकारियों व सरकार को भी चुना लगाने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की15 फिशरीज कोऑपरेटिव सोसायटी में मछली खरीद के सबसे कम रेट देहरा में पौंग डैम के शिकारियों को मिल रहा है.

वीडियो.

शिकायतकर्ता मदन लाल डोगरा ने कहा कि फिशरीज डिपार्टमेंट सनोट देहरा में बोली के दौरान सरेआम धांधली हो रही है. उन्होंने कहा कि मछली खरीद की शर्त के बिना ही शर्त लगाई गई कि ठेकेदार के पास 10 कनाल जमीन भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षों से एक ही व्यक्ति बोली ले रहा है इसकी कड़ी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मिली भगत से सरकार के राजस्व में चूना लग रहा है.

शिकारियों से भेदभाव

शिकायत कर्ता मदन लाल डोगरा ने कहा कि मैंने गर्मियों में मछली खरीदने का रेट 150 रुपये, सर्दियों का 250 रुपये भरा था. उन्होंने कहा कि कॉपरेटिव सोसायटी खटियाड़ में गर्मियों में 180 रुपये प्रति किलो और सर्दियों में 265 रुपये प्रति किलो मछली खरीद के नए रेट तय हो चुके हैं. इस बार मार्केट में 500 से 600 रुपये मछली बिक रही है और शिकारियों को मिलने वाले दाम ऊंट के मुंह में जीरा के समान हैं.

10 कनाल भूमि की कोई शर्त नहीं, बाहरी ठेकेदार के लिए बने हैं नियम: जय सिंह

एसिस्टेंट डायरेक्टर फिशरीज, जय सिंह ने कहा कि सोसायटी बोली करवाती है. उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार ही बोली करवाई गई है और इसमें इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि गर्मियों में 140 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया है. वहीं, सर्दियों में 200 रुपये से बढ़ाकर 215 रुपये कर दिया गया है.

जय सिंह ने यह भी माना कि ठेके की बोली के लिए 10 कनाल भूमि की आवश्यकता स्थानीय ठेकेदार के लिए नहीं होती है. उन्होंने कहा कि यह सभी शर्तें दूसरे राज्य से संबधित ठेकेदार पर लगाई जा सकती है.उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति ठेके की बोली लगा सकता है.

ये भी पढ़ें:-देवता के नाम पर जातीय भेदभाव का मामला, डीएसपी (एलआर) करेंगे मामले की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.